मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 जोड़ों का पूरे विधिविधान से हुआ विवाह
भिलाई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन में आज शादी समारोह का आयोजन किया गया है। जहां शहर के 14 जोड़ों परिणय सूत्र में बंधे। पूरे विधिविधान के साथ मंत्रोंचार कर विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया है। शादी में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व महापौर व अन्तय व्यवसायिक सहकारी वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष नीता लोधी भी शामिल हुई। जिन्होंने बारात का जमकर स्वागत किया और साथ ही वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सांस्कृतिक भवन में बारात निकाली गई। जिसमें विधायक व पूर्व महापौर नीता लोधी सहित अन्य लोग शामिल हुए। पूरे ठाठ बाट और धूमधाम से गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई। गायत्री परिवार से पवन ने वैदिक मंत्रोंचारों के साथ पूरे विधिविधान से विवाह संपन्न कराया। बारात का जमकर स्वागत किया गया। सब को तिलक लगाकर और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके सभी परिवार बहुत ही खुश रहे। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि इस योजना में मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने 25 हजार रुपये प्रति कन्या को देने की शुरुआत किए जाने के बाद नवविवाहित को उनकी जरूरत का सारा सामान उपलब्ध कराया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। राशि को बढ़ाने के लिए अब नव विवाहित जोड़ों को अपनी गृहस्थ जीवन की शुरुआत हेतु अलमारी,लोहे का रैंक, स्टील के बर्तन कुकर बाल्टी, गद्दा के साथ मंगल सूत्र, बिछिया, घड़ी एक हजार रुपए नगद प्रदान किया गया। करोना काल के कारण अलग-अलग स्थानों पर योजना के तहत विभिन्न जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि योजना के तहत दुर्ग जिले में 28 स्थानों पर 5 मार्च तक विवाह कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
लगभग 293 युवक-युवती बंधेंगे परिणय सूत्र में बंधेंगे।
शादी संपन्न होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव सहित पूर्व महापौर नीता लोधी और सभी ने नव विवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी पूजा अग्रवाल, पर्यवेक्षक उमेश शुक्ला, दीपशिखा नायक, प्रीति देवांगन, सियान सदन के अध्यक्ष तरसेम सिंह मेहरा, गुलाब राव सोनार,रतनलाल गोयल, शारदा प्रसाद पाटकर, संदीप द्विवेदी,अरूण राय, आदत्यि सिंह, अफ़रोज़ खान उपस्थित रहे।