रावन सरस्वती शिशु मंदिर में आम के बौर अर्पित कर बसंत पंचमी मनाया गया

हममें जो आचार और मेधा है उनका आधार मां सरस्वती ही हैं, जिनकी समृद्धि‍ और स्वरूप का वैभव बड़ा ही अद्भुत है।

अर्जुनी – स्थानीय गौरव ग्राम रावन के सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को बसंत पंचमी की त्यौहार मनाई गई। सर्व प्रथम दीप प्रज्जवलित ,धुप अगरबत्ती जलाकर मां सरस्वती, ऊं,और भारत माता की छायाचित्र में तिलक ,फुलमाला,आम के बौर अर्पित व आरती गायन करके अभिभावक माताओं ने पूजन की। पंचमी के शुभ अवसर पर नवीन भैया, बहनों का विद्याआरंभ संस्कार तिलक गुलाल लगाकर किया गया। वसंत ऋतु के आगमन पर उत्सव मनाने का दिन वसंत पंचमी, मां सरस्वती की आराधना का विशेष पर्व है। ऐसा माना जाता है कि वसंत पंचमी के ही दिन ब्रम्हा जी द्वारा मां सरस्वती की उत्पत्त‍ि की गई थी। तभी से वसंत पंचमी का यह पर्व मां सरस्वती की आराधना का प्रमुख पर्व माना जाता है।इसके अलावा वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन के लिए एक और कारण प्रचलित है। पुराणों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने मां सरस्वती को यह वरदान दिया था कि वसंत पंचमी के दिन सभी स्थानों में उनकी आराधना की जाएगी। इसके बाद से ही वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन का विधान है जो वर्तमान में भी जारी है।

ऋग्वेद में वाणी की देवी मां सरस्वती का वर्णन इस प्रकार किया गया है

प्रणो देवी सरस्वती वाजेभिर्वजिनीवती धीनामणित्रयवतु।

अर्थात देवी सरस्वती के रूप में परम चेतना, हमारी बुद्ध‍ि, प्रज्ञा और सभी मनोवृत्त‍ियों का संरक्षण करती हैं। हममें जो आचार और मेधा है उनका आधार मां सरस्वती ही हैं, जिनकी समृद्धि‍ और स्वरूप का वैभव बड़ा ही अद्भुत है।इसके अलावा मनुष्य और जगत के प्रत्येक प्राणी की बुद्धि‍, विद्या और वाणी के रूप में देवी सरस्वती विराजमान हैं। उनके आशीर्वाद के बिना प्राणी अपने भावों और विचारों की अभि‍व्यक्ति न हीं दे सकता। मां सरस्वती को वाग्वादिनी, गायत्री, शारदा, कमला, हंसवाहिनी आदि नामों से जाना जाता है।
साथ ही बच्चों को कापी, पेंसिल प्रदान किए।इस मौके पर संतोषी यादव,सविता, रूखमणी ध्रुव,जानिक वर्मा,निता सिंह, सुनिता वर्मा, लक्ष्मी भरतद्वाज, प्रधानाचार्य दन्तेश्वरी किरण बघेल,संध्या सोनी, सुशीला यादव,तीजमति धीवर धनेश्वरी साहु,मनीषा लहरी, दुर्गा यादव, योग शिक्षक दीपक कुमार वर्मा,सहित विद्यार्थियां उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *