तेजस्वी सूर्या को दिया छत्तीसगढ़ आने का नेवता
रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शनिवार को देशभर के भाजयुमो प्रदेश अध्यक्षों से दिल्ली में मुलाकात की। दिल्ली भाजपा कार्यालय में भाजयुमो की बैठक भी आहूत की गयी थी। छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ भाजयुमो की तरफ से छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़ी किताबें और धान के कटोरे के रूप में जाने जाने वाले छत्तीसगढ़ की तरफ से धान की बालियों से बना छत्तीसगढ़ी आर्ट तेजस्वी सूर्या को भेंट किया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को छत्तीसगढ़ आने का नेवता भी दिया हैं।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कार्यकारणी गठन के उपरांत उनकीं राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या से प्रथम मुलाकात रही। मुलाकात के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ आने का नेवता देने के साथ साथ छत्तीसगढ़ के राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। संगठनात्मक दृष्टि से कार्यकारणी की जानकारी आगामी कार्ययोजना व रणनीति से अवगत करवाने के साथ साथ भाजयुमो छत्तीसगढ़ की अब तक कि गतिविधि जिसमे प्रमुख रूप से भाजयुमो द्वारा पीएससी में अनियमितता के विषय में किए गए धरना प्रदर्शन ज्ञापन एवं पत्रकारवार्ता की जानकारी दी एवं उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया। भाजयुमो की आगामी कार्ययोजना के संदर्भ में भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।