कोरिया! सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किया गया है जिसमें 15 फरवरी सोमवार को परिवहन व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला परिवहन कार्यालय कोरिया में लर्निंग लाइसेंस कैंप व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करवाने की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन आवेदन करवाने हेतु आवेदक को जन्म से संबंधित दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र या अंकसूची मूल प्रति लाना होगा। साथ ही आवास हेतु आधार कार्ड मूल प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स लाना अनिवार्य होगा। आवेदक समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालयीन समय पर आवेदन हेतु उपस्थित हो सकते हैं। शिविर में यातायात विभाग द्वारा यातायात संकेतों की जानकारी भी दी जाएगी।
लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात लाइसेंस संबंधित अन्य प्रक्रिया कार्यालय में पूर्ण की जाएगी। टेस्ट में पास होने के पश्चात लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाएगा।