लवन पुलिस अवैध कारोबारियों पर एक्सन के मूड में,
गलत व अवैध कार्य संलिप्त लोग बख्शे नही जाएंगे : चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह _
बलौदाबाजार/मुंडा – पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पैसर में एक व्यक्ति के घर में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेचने के लिए पांच-पांच लीटर की पीली व सफेद रंग की प्लास्टिक डिब्बा में भरकर रखे हुवे कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी युवक के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिलने पर लवन पुलिस ग्राम पैसर पहुंचकर अवैध कारोबार में संलिप्त युवक बसंत केंवट पिता शोभित राम केंवट उम्र 32 वर्ष के घर में दबिश देकर मुखबीर के द्वारा बताये स्थान के आसपास छानबीन करते हुए सेप्टिक के पास पांच-पांच लीटर वाली पीली एवं सफेद रंग की प्लास्टिक डिब्बा में भरी हुई 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही लवन पुलिस चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रधार आरक्षक जशवंत सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र बंजारे, अनुराग कोसरिया, रूपेश बघेल के द्वारा किया गया।
लवन पुलिस चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने इस संवाददाता से चर्चा में बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। जैसे ही सूचना ग्रामीणों व मुखबिरो से मिलता है अवैध कार्यों कार्यों पर करवाई किया जा रहा है और कार्रवाई आगे भी किया जाएगा।