साभार:लोकसभा टीवी
रायपुर, विधानसभा सत्र में अपने छेत्र की परेशानियों को जिम्मेदारी के साथ जब बस्तर संसद दीपक। बैज ने उठाया तो सदन में चारो ओर ध्यान आकर्षित करने वाले मुद्दे रखे जिनमे मुख्यरूप से शुद्ध पेयजल, व पेयजलापूर्ति के मुद्दे पर अपनी बात रखी,उन्होंने बताया कि शुद्ध जल न मिलने से लोगो के दांतों में पीलापन, हड्डियों का कमजोर होना, साथ ही अन्य कई बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। यदि बस्तर में शुद्ध जल मिलने लगे तो पानी से होने वाली कई बीमारियों से बचा जा सकता है । श्री बैज़ ने आगे कहा कि मैं केंद्र सरकार से ये माँग करता हु की जल्द ही इस पर ध्यान देते हुए बस्तर की जनता को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की माँग पर विचार करेंगे