क्राइम : रायपुर शहर के अलग – अलग स्थानों से 10 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला, वाहन चोर लक्ष्मण बारले गिरफ्तार

रायपुर : रायपुर शहर के अलग – अलग स्थानों से 10 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला, वाहन चोर लक्ष्मण बारले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बारले बड़े ही शातिर तरीके से नशे की लत एवं अन्य महंगे शौक पूरा करने देता था वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम। आरोपी को गिरफ्तार करने तथा मशरूका बरामद करने में निरीक्षक संजय पुढ़ीर थाना प्रभारी खमतराई, उप निरीक्षक अजय झा, सउनि. रामनाथ चंद्रवंशी, वरूण देवता, शिवदयाल वर्मा, गेंदू राम नवरंग, प्र.आर. रमेश यादव, आरक्षक सुदीप मिश्रा, पुष्पराज परिहार, हिमांशु राठौर एवं सुनील सिलवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दीपक यादव ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शद्दाणी दरबार हाउसिंग बोर्ड कलोनी ब्लक नंबर 26 फ्लैट नंबर 412 थाना माना जिला रायपुर का रहने वाला है तथा कोटेक महिन्द्रा बैंक में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी दिनांक 23.12.2020 को अपने दोस्त के ज्योति के होण्डा एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एच टी 8358 को लेकर डी एम टावर रावांभाठा स्थित कोटक महेन्द्रा बैंक के सामने खड़ी कर वाहन का लाॅक कर बैंक अंदर काम से चला गया। शाम करीबन 04ः00 बजे प्रार्थी बाहर आकर देखा तो उक्त वाहन वहां पर नहीं थी। कोई अज्ञात चोर उक्त वाहन को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई मंे अपराध क्रमांक 04/21 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

रायपुर शहर में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। इसी तारतम्य मंे थाना खमतराई की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि भनपुरी बाजार में एक व्यक्ति सस्ते दाम में एक्टीवा वाहन बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री ये अक्षय कुमार (परि.भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी खमतराई श्री संजय पुढ़ीर के नेतृत्व में थाना खमतराई की टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी किया जाकर व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ मंे व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण बारले निवासी कबीर नगर का होना बताया। टीम द्वारा व्यक्ति से एक्टीवा वाहन तथा वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा एक्टीवा वाहन को थाना खमतराई क्षेत्र के डी एम टावर रावांभाठा स्थित कोटक महेन्द्रा बैंक के सामने से चोरी करना बताया गया। टीम द्वारा आरोपी लक्ष्मण बारले से चोरी की अन्य वाहनों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा रायपुर शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों से अन्य 09 नग दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 06 नग एक्टिवा, 02 नग प्लेजर, 01 नग मेस्ट्रो एवं 01 नग होण्डा मोटर सायकल कुल 10 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 7,00,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी से जप्त अन्य 09 नग दोपहिया वाहनों पर पृथक से धारा 41(1$4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *