जोन नगर निवेष अमले ने कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक आदेषानुसार बंद करवाया एवं होटल संचालको को राज्य के बाहर के नागरिक के होटल आते ही तत्काल सूचना देने कहा
रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के दिषा निर्देषों के अनुरूप नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देष पर नगर निगम रायपुर के द्वारा मानव संक्रमित कोरोना वायरस के प्रति जन-जन में जागरूकता लाने सहित बचाव के लिए हर संभव व्यवहारिक उपाय त्वरित रूप से प्रषासनिक तौर पर सभी जोनो में किये जा रहे है। आज जोन 4 कमिष्नर श्री चंदन शर्मा ने जोन 4 के तहत गास मेमोरियल ग्राउंड वार्ड क्रमांक 40 में आयोजित किये जा रहे फन वल्र्ड फेयर को नोटिस देकर संचालक को तत्काल प्रभाव से आगामी 31 मार्च 2020 तक फन वल्र्ड फेयर का आयोजन अनिवार्य रूप से कोरोना वायरस से बचाव हेतु बंद रखने के निर्देष दिये है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व राज्य शासन के निर्देष पर नगर निगम रायपुर क्षेत्र स्थित समस्त सार्वजनिक वाचनालयों, निजी /सरकारी जिम, स्वीमिंग पुल, वाटर पार्क को आगामी दिनांक 31 मार्च 2020 तक कोरोना वायरस से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से शत प्रतिषत संख्या में प्रषासनिक तौर पर बंद करवाने की कार्यवाही की गई है।
आज नगर निगम जोनो के नगर निवेष अमले ने निगम क्षेत्र के निजी कोचिंग संस्थानों को उनके संचालकों से संपर्क कर, शासन प्रषासन के द्वारा जारी दिषा निर्देषों का व्यवहारिक परिपालन करवाते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु व्यवहारिक उपाय करते हुए आगामी 31 मार्च 2020 तक के लिये निजी कोचिंग संस्थानों को बंद करवाने कार्यवाही की। वहीं नगर निवेष विभाग के जोनो के अभियंताओं ने जोन क्षेत्र में अभियान चलाकर जोन क्षेत्र स्थित होटलों के संचालकों से संपर्क कर उन्हें प्रषासन के निर्देषों से अवगत कराकर ज्ञापन दिया एवं इसके अनुरूप कोरोना वायरस से बचाव हेतु उनके होटल में छत्तीसगढ राज्य से बाहर के निवासी के होटल में आते ही तत्काल नगर निगम के संबंधित जोन के नगर निवेष अभियंता को अवगत करवाने कहा ताकि उसी समय इसकी जानकारी जिला प्रषासन को निर्देषानुसार देकर कोरोना वायरस से तात्कालिक बचाव व सुरक्षात्मक उपाय प्रषासनिक तौर पर व्यवहारिक रूप से किये जा सके।
जोन 5 कमिष्नर श्री अरूण धु्रव ने बताया कि जोन 5 के ईदगाह भाठा टंकी कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव एवं जोन में प्रतिदिन कार्य हेतु आने वाले आमजनों के मध्य जनजागरण एवं बचाव हेतु पानी सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई है एवं जोन 5 के कार्य से पहुंचने वाले सभी लोगो से सेनीटाइजर का उपयोग कर पानी से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से हाथ धोने एवं कोरोना वायरस से शत प्रतिषत सुरक्षित रहने नगर निगम की ओर से सभी लोगो से अनुरोध किया जा रहा है। इस व्यवस्था के लिए जोन 5 कमिष्नर ने निगम जोन 5 कर्मचारी की प्रषासनिक तौर पर बकायदा ड्यूटी लगायी है एवं निरंतर अमले के साथ जनजागरण सहित सेनीटाइजर एवं हाथ धोने की व्यवस्था की माॅनिटरिंग स्वतः कर रहे है।