आयुष मेला में 560 मरीजों को मिला लाभ

जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने किया शुभारंभ

बलौदाबाजार – जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के शासकीय कन्या शाला में आज आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला स्तरीय आयुष मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा और अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने की। शिविर से 560 लोगों को फायदा मिला। शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञ डाॅ. एल.एस धु्रव, डाॅ देवेन्द्र भैना, डाॅ. उत्तरा खण्डेल, डाॅ. सुरेश मेहता और और होमियोपैथी के डाॅक्टर डाॅ. संदीप राम ने सेवाएं दी।
मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला पंचायत अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति विशुद्ध भारतीय उपचार प्रणाली है। इस विधा के इलाज से रोग का समूल नाश होता है और किसी प्रकार के साईड इफेक्ट भी नहीं होती है। इसकी औषधियां हमारे आस-पास मिलने वाली जड़ी-बूटियों से बनती हैं। शिविर में उपस्थित लोगों को आयुष काढ़ा भी पिलाया गया । इसके बनाने की विधि बताई गई। जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने कहा कि आयुष काढा के नियमित सेवन से कोरोना से लड़ने में शरीर को ताकत मिलती है। काढ़ा पान के प्रति जनजागरूकता फैलाने में जिले के आयुर्वेद विभाग ने अच्छा काम किया है। जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय शिविर संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि मार्च के पहले तक जिले में 13 शिविर आयोजित किये जाएंगे। शिविर में 284 लोगों को काढ़ा पिलाया गया और 275 लोगों का इलाज कर निःशुल्क औषधियां वितरित की गई। आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. सुरेश मेहता ने बताया कि शिविर में मुख्य तौर से वात रोगी मरीज ज्यादा आए। इसके अलावा उदर रोगी, सर्दी-खांसी, चर्म रोग, खुजली और श्वांस के रोगियों की इलाज की गई। मरीजों को वर्तमान में जारी कड़ाके की ठण्ड से बचाव के उपाय भी बताए गए। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी मोहनलाल सिहानी, बृजराम पैकरा, प्रमोद कुमार देवांगन, किशन कुमार साहू, सावित्री योगी, राजकुमार आजाद, रविशंकर साहू, वेदप्रकाश वर्मा,माखन धु्रव आदि का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *