प्राधिकरण अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने किया कृष्णपुर गौठान का भ्रमण

फुलों की खेती देख हुए मंत्रमुग्ध
सूरजपुर आज सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े ,रामानुजनगर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.पी.चुरेन्द्र एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आदर्श गोठान ग्राम पंचायत कृष्णपुर का भ्रमण किया एवं गौठान में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही पशुओं को हरा चारा खिलाकर के गांव के स्वयं सहायता समूह के कार्यो सराहना करते हुए अच्छे कार्य करने हेतु बधाई प्रेषित किया गया।
बताते चलें कि सूरजपुर के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 10 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कृृष्णपुर में राज्य शासन के महात्वाकांक्षी योजना ‘‘छŸाीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरूवा, घुरूवा अऊ बाड़ी‘‘ अन्तर्गत कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन मे ग्राम पंचायत कृष्णपुर के मॉडल गोठान में गोठान निर्माण के साथ-साथ चारागाह विकास, बाड़ी विकास, वर्मी कम्पोस्ट खाद नाडेप खाद एवं महिला ग्राम संगठन द्वारा गोबर से गमलों का निर्माण किया जा रहा है। गोठान निर्माण का कार्य लगभग 05 एकड़ भूमि पर किया गया है एवं चारागाह के रूप में नेपियर घास एवं वर्सीम घास लगभग 10 एकड़ में लगाया गया है जिससे पशुओं को हरा चारा उपलब्ध हो रहा है। जैविक खाद के रूप में तैयार वर्मी कम्पोस्ट एवं नाडेप खाद में कुल 15 बेड लगाये गये हैं जिसका देख-रेख गंगा महिला स्वयंसहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है उक्त वर्मी कम्पोस्ट खाद को बेचने से प्राप्त होने वाली राशि का सीधा लाभ स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं ग्राम गोठान समिति को हो रहा है। साथ ही उद्यान विभाग के सहयोग से हरी सब्जी, गेहु एवं ग्रेडुलस फूल कि खेती वृहद रूप से किया गया है। गोठान एवं चारागाह निर्मित हो जाने से अत्यन्त मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में ग्रेडुलस फुल कि खेती इससे पूर्व नहीं किया जाता था फुल कि खेती करने से गोठान का दृश्य फुलों के उद्यान जैसा प्रतीत होता है जिसे देखने हेतु राहगीर खींचे चले आते हैं। आज कृष्णपुर का गौठान यहॉ के लिए किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है आये दिन लोगों की चहल गौठान में होते रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *