बाबा गुरु घासीदास आज से 264 वर्ष पूर्व समाज के लिए शिक्षा की जरूरत बताई थी आज भी वह प्रासंगिक है – विकास उपाध्याय

रायपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय आज गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर माह भर चलने वाले बाबा की जयंती को उत्साह से मनाये जाने सतनामी समाज के बीच गुरु घासीदास के उपदेशों को विस्तार पूर्वक बताते हुए समाज की मांग पर सतनामी समाज के लोगों को दो बसों में बाबा के जन्म स्थलीय गिरौदपुरी ले जाने की योजना बनाई है।

विधायक विकास उपाध्याय ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, यह गर्व की बात है कि गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी में जन्म लेकर पूरे विश्व में उनके माध्यम से छत्तीसगढ़ का नाम रौशन हो रहा है। 18 दिसम्बर 1756 को जब वे जन्म हुए थे, तब पूरे समाजों में छुआ-छूत, ऊँच-नीच, झूठ-कपट का बोलबाला था। ऐसे समय में उन्होंने समाज के एकता-भाईचारा तथा समरसता का संदेश देने अग्रिम पंक्तियों में थे और उनके उस समय के प्रयास आज समाज में हम देख रहे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा, बाबा ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की बल्कि समाज में नई जागृति पैदा करने कोई कमी नहीं की।

विकास उपाध्याय ने कहा, आज सतनामी समाज के लोग बाबा द्वारा बताये मार्ग पर चल तो रहे हैं, बल्कि हर समाज के लोग उनके दिए उपदेशों को आज के जीवन में स्वीकार्य कर रहे हैं। यही वजह है कि सतनामी समाज छत्तीसगढ़ में एक राजनैतिक दृष्टि से भी सामाजिक भागीदारी कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। विकास उपाध्याय ने कहा, बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश देकर शिक्षा को लेकर उस समय जो इसके महत्व को प्रतिपादित की थी वह आज भी प्रासंगिक है। पश्चिम विधानसभा के पूरे क्षेत्र हीरापुर, कोटा, चन्दनडीह, गुढ़ियारी, अशोक नगर, भवानी नगर, सरोना, विकास नगर, खमतराई, कलिंग नगर, रामनगर, मोहबा बाजार, टाटीबंध, रायपुरा सहित विभिन्न जगहों में आयोजित कार्यक्रमों में विकास उपाध्याय सम्मिलित होकर बाबा की जयंती पर उनका आरती एवं ध्वजा रोहण कर प्रसाद ग्रहण किया। समाज की मांग पर विधायक विकास उपाध्याय ने दो बसों में समाज के लोगों को गिरौदपुरी उनके जन्म स्थलीय ले जाकर दर्शन कराएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *