रायपुर-बूढ़ा तालाब और अब विवेकानंद सरोवर के नाम से जाना जाने वाला रायपुर के बहुत पुराने तालाबों में से एक तालाब श्याम टॉकिज के सामने से मारवाड़ी श्मशान घाट तक के बहुत बड़े भाग में फैला हुआ है।
पहले भी यह मनोरम और सुंदर था और अब तो और भी अधिक आकर्षक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है, जिसे देखने, जहां घूमने लोग हज़ारों की संख्या में जुट रहे हैं।
लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाना चाहिए कि इस तालाब के सप्रे स्कूल तरफ के हिस्से को तो अभूतपूर्व ढंग से विकसित किया गया है, लेकिन दूसरे छोर की तरफ लेशमात्र भी ध्यान नहीं दिया गया है।
बूढेश्वर चौक से पुलिस लाइन तरफ के रास्ते पर तालाब की चहारदीवारी दसों जगह से टूट फूट गई है, जो न केवल दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है अपितु सुंदरता के नाम पर धब्बा भी है। कुर्सियां, टाइल्स सब उखड गये हैं।
स्थानीय पार्षद एवं नगर पालिक निगम के अधिकारियों को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए एवं विवेकानंद सरोवर के इस हिस्से का भी विकास किया जाना चाहिए।