मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समिति के अध्यक्ष श्री संतकुमार केशकर को शॉल, श्रीफल और दो लाख रुपए का चेक देकर किया सम्मानित
रायपुर 17 दिसम्बर 2020/ राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले राज्य अलंकरण सम्मान के तहत गुरू घासीदास सामाजिक चेतना एवं अनुसूचित जाति उत्थान सम्मान- 2020 का पुरस्कार भिलाई सेक्टर-6 के गुरू घासीदास सेवा समिति को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में गुरू घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संतकुमार केशकर एवं उनके पदाधिकारियों को शॉल एवं श्रीफल के साथ प्रमाणपत्र और पुरस्कार राशि के रूप में दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय हैं। उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पदाधिकारी श्री के.पी. खाण्डे, डॉ. जे.आर. सोनी, राजश्री सदभावना सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती शकुन डहरिया, पार्षद श्री सुंदर लाल जोगी आदि उपस्थित थे।