बलौदाबाजार-भाटापारा -13 दिसंबर को नगर के युवा साहित्यकार कन्हैया साहू ‘अमित’ को उनकी प्रथम छंदमय काव्य संग्रह ‘कविताई कैसे करूँ’ को ‘छंद श्री सम्मान’ से पुरस्कृत किया गया। प्रज्ञा हिंदी सेवा संस्थान ट्रस्ट फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश द्वारा राष्ट्र स्तरीय प्रकाशित पुस्तकों पर पुरस्कार 2020 हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया। अखिल भारतीय स्तर पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थी। चयन समिति द्वारा साहू जी की काव्य कृति को छंदमय काव्य सृजन हेतु ‘छंद श्री सम्मान 2020 प्रदान किया गया जिसके फलस्वरूप 25 सौ रुपये धनराशि, शाल श्री फल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, अंडमान निकोबार, दिल्ली, केरल, तामिलनाडु, उत्तराखंड, राजस्थान व मध्यप्रदेश, बिहार के साहित्यकारों को उनकी विभिन्न विधाओं हेतु राशि सहित सम्मानित किया गया।
कन्हैया साहू ‘अमित’ के इस उपलब्धि पर नगर के साहित्यकारों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई देने वालों में बलदेव भारती, नरेश वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, अजय अमृतांशु, जगदीश ‘हीरा’ साहू, मनीराम ‘मितान’, हेमंत मानिकपुरी, कन्हैया श्रीवास, इंद्राणी साहू ‘साँची, चंद्रकिरण शर्मा, वंदना गोपाल शर्मा, स्वर्ण लता त्रिवेदी, संदीप परगनिहा, मोहन निषाद, संतोष फरिकार लक्ष्मीनारायण ‘फरार’ शिक्षक ईश्वर प्रसाद रजक समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार कमलेश रजक रूपेश वर्मा सहित शुभचिंतक व मित्रगण प्रमुख है।