अकेली रह रही कैसर रोगी को चरामेति ने प्रदान किया दो माह का राशन

रायपुर-चरामेति फाउंडेशन को सरिता चौहान के कैंसर पीड़ित होने एवं अकेले तथा रोजगार विहीन होने की जानकारी होने पर संस्था के राजेन्द्र ओझा ने उनसे संपर्क किया।
 प्रमुख रूप से राशन के अभाव की जानकारी होने पर चरामेति फाउंडेशन ने वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद  डा श्रीमती मृणालिका ओझा,विद्युत कंपनी के सेवानिवृत्त अभियंता श्री डी के सवाणी जी,विद्युत कंपनी के सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी  श्री  जी पी अखिलेश जी,  श्री पी वी एस नागेश जी,  श्री के कृष्ण मूर्ति कासी जी, न्यूमरो श्री पंकज माहेश्वरी जी,  श्री अरुण कुमार जी, श्री संतोष लूखे जी,  छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज, श्री आदित्य सोनी जी, अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज महासभा के उपाध्यक्ष  श्री हेमंत भाई गोहिल जी आदि के सहयोग से करीब दो महीने के लायक राशन जिसमें चावल, राहर दाल, गेहूं आटा, पीसी धनिया-हल्दी, राइस ब्रान्ड एवं फल्ली तेल, चायपत्ती,  दलिया,  नमक, तुलसी अर्क, आलू, प्याज, आदि के साथ ठंड से रक्षा के उद्देश्य से नया कम्बल,  नया स्वेटर प्रदान किया गया।
 सामग्री वितरण कार्यक्रम में उपस्थित डी के  सवाणी साहब एवं राजेन्द्र ओझा ने भविष्य में भी राशन सामग्री,  दवाई आदि की मदद के प्रति आश्वस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *