छत्तीसगढ़ के युवा नेता आदित्य भगत बने एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव

रायपुर-छत्तीसगढ़ के युवा नेता आदित्य भगत को एनएसयूआई छत्तीसगढ़ का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया। इस संबंध में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र जारी किया गया। नियुक्ति पत्र के माध्यम से हस्ताक्षरकर्ताओं ने कहा कि एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी सुश्री रूचि गुप्ता व अध्यक्ष नीरज कुंदन के अनुमोदन से आदित्य भगत को छत्तीसगढ़ एनएसयूआई का महासचिव नियुक्त किया जा रहा है।
इस विषय में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने सोशल मीडिया के माध्यम उन्हें बधाई देते हुए उन्होंने आशा जताई कि आदित्य भगत इस नई ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए संगठन को मज़बूती देंगे और सांगठनिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिये समर्पण और कर्मठता के साथ योगदान देंगे। इसके अलावा एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दी और कहा कि तरक्की के साथ ज़िम्मेदारियाँ भी बढ़ जाती हैं। साथ ही उम्मीद जताई कि आदित्य भगत अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करेंगे।
आदित्य भगत ने प्रदेश में एनएसयूआई के सदस्यों के साथ मिलकर अनेक समाजसेवी कार्य किये हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिये लगाए गए लॉकडाउन के दौरान एनएसयूआई के सदस्यों ने एनएसयूआई किचन का संचालन किया था। जिसका प्रमुख उद्देश्य था कि लॉकडाउन में फँसे और रोज़गारविहीन लोगों के भोजन की ज़रूरत को पूरा करना। पूरे लॉकडाउन के दौरान यह एनएसयूआई किचन ने अनवरत बिना थके अपना कार्य कुशलता से पूरा किया। इस एनएसयूआई के संचालन में आदित्य भगत ने उल्लेखनीय योगदान दिया था। साथ कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता के प्रसार हेतु मास्क व सैनिटाइज़र का वितरण भी आदित्य भगत के मार्गदर्शन में किया गया। इतना ही नहीं इन्होंने कोरोना के दौरान लगातार दबाव में कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों के लिये जलपान वगैरह की भी व्यवस्था की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *