भिलाई : महापौर यादव की पहल से खुर्सीपार क्षेत्र में बनेगी स्पोर्टस एकेडमी

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों ने निगम की टीम के साथ किया निरीक्षण

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के खुर्सीपार में महापौर श्री देवेन्द्र यादव की पहल पर भव्य स्पोर्टस एकेडमी बनाया जाएगा। पटरीपार क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने महापौर द्वारा ऐतिहासिक पहल किया जा रहा है। खुर्सीपार के पंडित दिन दयाल स्टेडियम परिसर में एकेडमी बनाने को लेकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की उपसंचालक श्वेता सिन्हा ने आज महापौर और निगम की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया और कबड्डी व बाॅलीबाल के लिए बनने वाले एकेडमी परिसर में निर्माण किए जाने वाले स्ट्रक्चर को लेकर निगम के इंजीनियरों के साथ चर्चा किए।

भिलाई निगम क्षेत्र के खुर्सीपार में लगातार कई विकास कार्य किए जा रहे है, खुर्सीपार क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्पोर्टस एकेडमी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, जो अब जल्द ही पूरा होने वाला है। इसके पूर्व खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग. शासन द्वारा भिलाई में स्पोर्टस एकेडमी बनाने के लिए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किए थे, जिसमें खुर्सीपार स्थित पं. दिन दयाल स्टेडियम को आवागमन, पार्किंग, बिल्डििंग और पर्याप्त जगह सहित सभी दृष्टिकोण के अनुरूप सही मानते हुए स्थल का चयन राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा किया गया है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उप संचालक श्वेता सिन्हा अपनी टीम के साथ आज खुर्सीपार पहुंची और महापौर श्री देवेन्द्र यादव और जोन आयुक्त व इंजीनियरों की टीम के साथ स्टेडिमय की बिल्डिंग परिसर निरीक्षण किए। मुख्यतः कबड्डी, बाॅलीबाल व कुश्ती के लिए बनने वाले एकेडमी में खिलाड़ियों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय के खेल के लिए तैयार करने सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें खिलाड़ियों के रहने के लिए हाॅस्टल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, इसी के अनुरूप इस परिसर को माॅर्डिफिकेशन किया जाएगा, बहुत सारे कार्य इस स्थल पर पूर्ण भी हो चुके हैं। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग की टीम, जोन 04 आयुक्त अमिताभ शर्मा, इंजीनियर संजय बागड़े, अखिलेश चंद्राकर, प्रकृति जगताप, एकांश बंछोर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *