रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने सरोज पांडे के उस बयान को छत्तीसगढ़िया भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के 2 साल को लट्टू चलाने और राउत नाचा में बीत जाना बताया था. गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सम्मान दिलाने के क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का योगदान छत्तीसगढ़ के इतिहास में सदा याद किया जाएगा भाजपा नेत्री सरोज पांडे को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी संस्कृति से कोई सरोकार नहीं है शायद इसीलिए उन्हें छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़ी हुई चीजें बेकार नजर आती हैं 5 साल महाराष्ट्र की प्रभारी रहने की वजह से सरोज पांडे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को भूल चुकी हैं मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि सरोज पांडे व रमन सिंह ने विशाल सुआ नित्य का आयोजन कर उसका राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की थी उस समय भाजपा और उसके नेता क्यों मौन थे.
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सहेजने और उसे सम्मान दिलाना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का प्रमुख धैय है जिसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किया जा रहा है इससे ना केवल प्रदेश का विकास हो रहा है बल्कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान भी जग रहा है भाजपा ने अपने 15 साल में कभी छत्तीसगढ़िया की सुध नहीं ली इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े हुए किए गए काम बेकार नजर आते हैं इदरीश ने कहा कि ऐसे लोगों को हम चेतावनी देना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को लेकर उनके ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भाजपा नेत्री सरोज पांडे को इस बयान के लिए पूरे प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए