कोरोना से बचाने स्वास्थ्य अमले ने किया अद्यतन अभ्यास

निजी चिकित्सालयों में भी बने 28 आइसोलेशन वार्ड

महासमुंद‘‘कोरोना वायरस प्रकोप में क्या करना है क्या नहीं, कैसे बचना है और कैसे बचाना है जैसे मुद्दों पर जिला अस्पताल में हुई एक अद्यतन कार्यशाला। स्वास्थ्य अमले ने अब तक हुए शोध और बचाव प्रणाली को लेकर किया पूरा अभ्यास‘‘
चीन के वुहान शहर से फैला जानलेवा कोरोना वायरस अब तक समूचे विश्व में तकरीबन 90 देशों में कहर बरपा रहा है। इसके दंश से भारत भी अछूता नहीं रह गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक केंद्र व राज्य से मिले निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों के साथ महासमुंद में भी सतर्क जारी कर दिया गया है।
इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय में अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई और कोराना वायरस से बचने व बचाने के लिए बुलेट प्रूफ प्लान तैयार किया गया। बता दें कि प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके परदल की अध्यक्षता में लगी इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के चिकित्सा अधिकारियों सहित सभी संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को नोवेल कोरोना वायरस के संबध में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्राप्त अद्यतन जानकारी देते हुए बचाव सुविधाओं एवं प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया और समझाया गया। डॉ परदल के मुताबिक जिला अस्पताल में तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां अत्याधुनिक मशीनें और सुरक्षित वार्ड शुरू किया जा चुका है। साथ ही अनुभवी चिकित्सा स्टाफ को जिम्मेदारी भी सौंपी जा चुकी है। ऐसे में जिले भर से प्रशिक्षण लेने पहुंचे स्वास्थ्य अमले के अधिकारी-कर्मचारियों को बरती जाने वाली सावधानियों के साथ संरक्षण उपायों को लेकर अधिकाधिक जनजागरूकता लाने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार ने बताया कि जिले में अब तक कोई भी कोरोना पीड़ित प्रकरण नहीं मिला है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम लापरवाह हो जाएं। हमें चाहिए कि आपातकालीन परेशानी का सामना मिल कर करें और विशेषज्ञों द्वारा बताई गई सावधानियों का शत्-प्रतिशत अमल करते हुए स्वयं और अपने आस-पास के लोगों का जीवन सुरक्षित करें। इस दौरान सभाकक्ष में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव और एमडी मेडिसिन चिकित्सक डॉ सुरभि जैन ने नोवेल कोराना वायरस संक्रमण के लक्षण, बचाव और नियंत्रण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। लैब तकनीशियन श्री निकुलास सिंह ने हाथ धुलाई, मास्क एवं ग्लब्स पहन कर सैंपल लेने के सुरक्षित तरीकों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, गामीण चिकित्सा अधिकारी, लैब तकनीशियन एवं बड़ी संख्या में निजी चिकित्सायलयों के चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं संबंधित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
जिलेवासियों को कोरोना से बचाने के लिए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सरकारी अमले के साथ-साथ गैर शासकीय चिकित्सा सुविधाओं को भी चार्ज कर दिया है। श्री जैन के निर्देशानुसार जिले के प्रतिष्ठित अस्पताल समूह द्वारा कुल 28 आइसोलेशन वार्ड तैयार कर रहे हैं। यहां, भी कोरोना पीड़ित प्रकरणों का निदान किया जा सकेगा जिसमे आदित्य नर्सिंग होम के द्वारा 3 बेड आरएलसी में 2, साईं नमन में 2 चंडी हॉस्पिटल बागबाहरा में 2, अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 2, भारती हॉस्पिटल सरायपाली में 15 बेड सहित जिला चिकित्सालय में 2 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *