कृषि मंत्री ने किया बेमेतरा जिला में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन

रायपुर  ,कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा जिले के शिवघाट(देवकर), सोनपांडर,तुमडीपार, साजा एवं बरगा ग्राम मे विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।
    सर्वप्रथम कृषि मंत्री ने देवकर के शिवघाट एनीकट का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने एनीकट से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनीकट के बनने से गांव के कृषकों  को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इसके पश्चात् कृषि मंत्री ने सोनपांडर बरगांव एनीकट का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यहां की जनता बहुत लंबे समय से एनीकट का मांग कर रहे थे और वह अब जाकर पूर्ण हुआ। इसका लाभ सभी गांव के सभी किसानों को होगा तथा नदी के किनारे बसने वाले गांव लाभान्वित होंगे। इसके बाद कृषि मंत्री ने तुमड़ीपार गांव मे भी एनीकट का भूमिपूजन किया।
    कृषि मंत्री साजा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के मजबूतीकरण एवं विभिन्न निर्माण कार्य के भूमिपूजन मे सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कोदवा, गाड़ाडीह, सहसपुर, ठेलका, भरदा, मौहाभठा-देऊरगांव मार्ग,  मौहाभठा -मोहतरा, जामगांव-पेन्ड्रावन मार्ग के सड़को का मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की गति में सड़कों के निर्माण से तीव्र होगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग डी.सी.जैन, अधिक्षण अभियंता समीर जार्ज, कार्यपालन अभियंता कुलदीप नारंग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *