लखनऊ : विश्व हिन्दू परिषद राम मंदिर के फैसले को लेकर देश भर में मनायेगा जश्न. देश भर में 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विहिप की ओर से कहा गया है कि वह देश में 200 से अधिक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर राम जन्मभूमि मामले में कोर्ट से मिली “जीत” का जश्न मनाएगा. ये कार्यक्रम 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच आयोजित किये जाएंगे.
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने बताया की राम नवमी के मौके पर पूरे देश में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। हर गली-मोहल्ले, गांव, शहर में राम नवमी का त्योहार हर्ष के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में यह शोभा यात्रा निकालेगी। हर गांव में शोभा यात्रा और राम उत्सव मनाएगी और यह उत्सव 25 मार्च से 8 अप्रैल तक मनाया जाएगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में सुनाये अपने फैसले में अयोध्या में राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया था. कोर्ट के आदेशानुसार मंदिर निर्माण के लिए पिछले महीने 15 सदस्यीय एक न्यास का गठन किया था.