छठ महापर्व पर संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने घाट में जाकर क्षेत्रवासियों को दी बधाई

रायपुर।आज छठ महापर्व के अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नदी-तालाबों में पहुंचकर क्षेत्रवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक महोदय अपने विधानसभा के छुइया तालाब टाटीबंध,टेंगना तालाब हीरापुर,मच्छी तालाब गुढ़ियारी,खमतराई तालाब, महादेवघाट रायपुरा,आमातालाब समता कॉलोनी सहित अन्य घाटों में पहुंचकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

विधायक विकास उपाध्याय जी ने बताया कि भगवान सूर्य के उपासना पर्व छठ पूजा में महिलाएं अपने सन्तान के सुख समृद्धि के लिए लगभग 2-3 दिन का निर्जला कठिन व्रत धारण करती हैं और भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत को पूर्ण करती हैं। छठ पूजा पर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने पर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार प्रकट करते हुए इसे जनभावना का सम्मान बताया हैं साथ ही यह भी बताया कि छठ पूजा को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा नदी-तालाबों के घाटों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थी जिसका उन्होंने स्वयं लगातार निरीक्षण कर पूर्ण करवाया। कोरोना महामारी के चलते विधायक महोदय लगातार आमजनता से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील करते रहे जिसके चलते अधिकतर घाटों पर लोग मास्क लगाकर और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे और सतर्कता के साथ छठ महापर्व को मनाते को नज़र आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *