ग्रामीणों के साथ परंपरागत रूप से पूजा अर्चना की, सबको दीपावली के अवसर पर दी शुभकामनाएं
रायपुर, 15 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गोवर्धन पूजा के अवसर पर दुर्ग जिले स्थित अपने गांव बेलौदी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने परंपरागत तरीके से गोवर्धन पूजा की। ग्रामीणों से मिले और उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवर्धन पूजा के अवसर पर आप लोगों के बीच आना बहुत सुख देता है। यह उल्लास का त्यौहार है। उमंग का त्यौहार है। मैं इस अवसर पर आप सभी के सौभाग्य की कामना करता हूँ।