रायपुर-श्रुति दीक्षित द्वारा लिखित विˈद़ाउट् नेचर डार्क फ्यूचर की पहली डॉक्युमेंटरी “क्लाइमेट इमरजेंसी ”की अभिनेता अखिलेश पाण्डेय ने जमकर तारीफ़ की और साथ ही साथ पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी, अभिनेता अखिलेश ने इस डॉक्युमेंटरी को अवॉर्ड विनिंग बताते हुए कहा की वर्तमान और भविष्य की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक जलवायु परिवर्तन जो कि पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी समस्या लेकर आ रहा है इस संदर्भ में और वर्तमान समय को देखते हुए यह डॉक्यूमेंट्री सारी तस्वीर हमारे सामने लाकर रख देती है और आज नहीं तो कभी नहीं की बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी काम करती है जिससे लोगों में पर्यावरण प्रति जागरूकता आए।
उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वह जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को बहुत ही ज्यादा गंभीर समस्या के तौर पर देखें और उसके निवारण के लिए संगठित तौर पर सामने आए और साथ ही साथ उन्होंने विश्वास दिलाया कि विˈद़ाउट् नेचर डार्क फ्यूचर आने वाले समय मे ऐसे मुद्दों पर लगातार काम करता रहेगा और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बड़ी मुहिम खड़ा करने में सफल होगा!उन्होंने लोगो से इस डॉक्यूमेंट्री को अधिक से अधिक देखने का आह्वान किया ,यह डॉक्युमेंटरी विˈद़ाउट् नेचर डार्क फ्यूचर के यूट्यूब चैनल मे उपलोड की गयी है!