रायपुर। आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 04 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित कुल 05 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सायबर सेल व थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। मूलतः शहडोल (म.प्र.) के रहने वकले आरोपियों से नगदी 4,000/- रूपये, 14 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटाॅप एवं करोड़ो रूपये की सट्टा – पट्टी का हिसाब जप्त किया गया है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि रायपुर शहर एवं प्रदेश में आई.पी.एल 2020 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं लगातार मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा के खाईवालों पर लगातार नजर रखकर मुखबीर तैनात किए गए है।
इसी क्रम में दिनांक 31.10.2020 को टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मुम्बई इंडियन्स बनाम देलही कैपिटल्स के मध्य चल रहे मैच में थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में कुुछ लोगों द्वारा क्रिकेट सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिस पर सायबर सेल व थाना न्यू राजेन्द्र नगर की संयुक्त टीम का गठन किया जाकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर मुम्बई इंडियन्स बनाम देलही कैपिटल्स मैच के दौरान लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते अनिल लालवानी, राहुल कटारे, कुमार कटारे, राहुल कटारे एवं संतोष उर्फ शुभम वाधवानी को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया।
आरोपी अनिल लालवानी, राहुल कटारे, कुमार कटारे एवं राहुल कटारे मूलतः शहडोल (म.प्र.) के निवासी है जो न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी अपने रिश्तेदार संतोष उर्फ शुभम वाधवानी के घर आकर उसके साथ मिलकर क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से नगदी 4,000/- रूपये, 14 नग मोबाईल फोन, 01 नग लैपटाॅप एवं करोड़ो रूपये की सट्टा – पट्टी का हिसाब जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है। आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी
- अनिल लालवानी पिता स्व0 कन्हैया लाल लालवानी उम्र 28 साल निवासी खेरमाई मंदिर के
पीछे गणेशगंज थाना कोतवाली शहडोल (म.प्र.)। - राहुल कटारे पिता सुरेश कुमार कटारे उम्र 29 साल निवासी दीप होटल के पीछे बुराहर रोड थाना कोतवाली शहडोल (म.प्र.)।
- कुमार कटारे पिता नंद कटारे उम्र 32 साल निवासी दीप होटल के पीछे बुराहर रोड थाना कोतवाली शहडोल (म.प्र.)।
- राहुल कटारे पिता मनोहर कटारे उम्र 29 साल निवासी दीप होटल के पीछे बुराहर रोड थाना कोतवाली शहडोल (म.प्र.)।
- संतोष उर्फ शुभम वाधवानी पिता गिरधारी लाल वाधवानी उम्र 26 साल निवासी गंगा विहार अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।