भोमदेव मंदिर में होने वाले सभी व्यक्तिगत धार्मिक अनुष्ठान होंगे
कवर्धा, कबीरधाम जिले में आयोजित होने वाले वर्ष 2020 के भोरमदेव महोत्सव के सभी शासकीय कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। भोरमदेव मंदिर में इस अवसर होने वाले दीपदान सहित सभी व्यक्तिगत धार्मिक अनुष्ठान होंगे। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी मीडिया एडवाजरी को ध्यान में रखते हुए तथा वर्तमान परिस्थितियों के तहत महोत्सव के शासकीय आयोजन को स्थगित करने का फैसला लिया गया। यह फैसला आज भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2020 के लिए गठित समिति और उपसमिति की बैठक में लिया गया। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए मीडिया एडवाजरी जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुदेश तिवारी ने बैठक में बताया कि कोरोना वायरस संक्रामक बीमारी है। इस वायरस को प्रभावी ढं़ग से रोकथाम के लिए शासकीय कार्यक्रम को स्थगित किया जाना उचित होगा। भोरमदेव मंदिर के प्रमुख पुजारी ने कहा कि भोरमदेव मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठान विधिवत किए जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर श्री जीवन किशोर धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सोनी सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।