छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने किया थाने का घेराव व धरना प्रदर्शन
दोषियों पर जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर क्रांति सेना ने भरा जबर हुंकार.
बलौदाबाजार/भाटापारा – थाना भाटापारा ग्रामीण के तहत ग्राम अकलतरा मे दिनांक 13-06-2020 को जितेन्द्र ध्रुव के द्वारा अपने बकाया मजदूरी के बात पर वाद-विवाद होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था। मृतक जितेन्द्र ध्रुव ने मरने से पहले मोबाइल मे मैसेज रिकार्ड कर अपने फांसी लगाने की सूचना अनेक लोगो को दी थी । मृतक के जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया , जिसमे व्यास नारायण वर्मा का स्पष्ट नाम लिखा है । ये सब चीजे थाना मे जप्त है । आज घटना को हुये 04 महीने से अधिक का समय बीत गया, पर आज तक थाना भाटापारा ग्रामीण ने अपराध तक दर्ज नही किया है । पीड़ित के माता-पिता थाना व पुलिस अधीक्षक के चक्कर लगा के थक चुके है , केवल आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाही नही की गई है । मृतक को जिस ठेकेदार के यहाँ काम करता था , न तो उसकी तरफ से और न शासन की तरफ से कोई सहयोग आर्थिक मदद ही किया गया । दुसरे मामले मे दिनांक 27-09-2020 को राजाढार स्थित सचदेव फ्लाई ऐश ब्रिक्स मे करेंट से चिपक कर खैरी गांव के 16 वर्षीय नाबालिग आदिवासी युवक शिवा ध्रुव पिता रोहित की दुखद मृत्यु हो गई। इस मामले मे भी आज तक दोषियो पर कार्यवाही नही की गयी है । उल्टा फैक्ट्री संचालक को बचाने के लिए शिवा ध्रुव जो कि नाबालिक है उसे बाॅलिग बता कर रिपोर्ट मे उम्र 19 वर्ष लिखा गया है । पैनडेमिक एक्ट और लाकडाउन उल्लंघन श्रमिक कानून के तहत कार्यवाही नही की जा रही है। थाना भाटापारा ग्रामीण पीड़ित को न्याय न दिलाकर , पैसे और पहुंच वाले शोषको को बचाने संरक्षण देने का कार्य कर रहा है । मीडिया द्वारा न्याय के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा पर शासन प्रशासन मौन साधे तमाशा देख रही है । उक्त दोनो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने , दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने और मृतकों के परिवार को शासन से उचित आर्थिक मदद दिये जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला बलौदाबाजार के द्वारा आज थाना भाटापारा का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे अधिकारीयो ने 2 दिन के अंदर कार्यवाही किये जाने का आस्वासन दिया गया ।