कोरिया-थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया सावित्री सिंह पिता रामखेलावन सिंह गौड़ उम्र 45 वर्ष निवासी भगवानपुर द्वारा थाना जनकपुर में समर्सिबल पंप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज़ मामले के आधार पर जनकपुर थाने में अपराध क्रमांक 139/20 धारा, 379,34 ता.हि. का अपराध दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉ पंकज शुक्ला व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को आरोपी जय सिंह उर्फ बब्लू पिता कमलभान सिंह गोड़ उम्र 25 वर्ष भगवानपुर थाना जनकपुर जिला कोरिया एवं प्रेमचंद्र सिंह पिता स्वर्गीय श्याम लाल सिंह गोड़ उम्र 65 वर्ष भगवानपुर थाना जनकपुर जिला कोरिया के कब्जे से चोरी का एक नग 2 HP समर्सिबल पंप जिसकी कीमत 16500/- को आरोपी जय सिंह उर्फ बबलू गौड़ के कब्जे से ग्राम भगवानपुर से बरामद किया गया।
प्रकरण के माल मशरूका बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक खलखो, सउनि अजय बघेल, सउनि एल सी कश्यप, प्रधान आरक्षक रविंद्र कुर्रे, आरक्षक राजभान परस्ते, आरक्षक अजय इक्का, विनोद टोप्पो, ओम प्रकाश राजवाड़े का सराहनीय योगदान रहा।