रायपुर: तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में रायपुर शहर के समस्त वार्डों में अमृत मिशन के तहत करोड़ों रुपये नगर निगम रायपुर को प्रदान कर दिए गए थे कुछ ज़ोन के वार्डो में नवीन पानी टंकी निर्माण कर सभी घरों तक पेयजलापूर्ति कर गर्मी के दिनों में रायपुर शहर को टैंकर मुक्त करने का राज्य सरकार का सपना था परन्तु 2018 में सरकार बदलने के बाद अब तक लगभग 20 माह हो चुके हैं रायपुर शहर में पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ है ।
यदि कुछ जगहों पर हुआ है तो अमानक स्तर की घटिया पाइप लाइन को लगाया गया है कहीं सड़क पर सही गड्ढे में पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ी हुई है जिससे क्षेत्र में पानी नहीं पहुँच पा रहा है तो कहीं पाइपलाइन के बाद गड्ढे ठीक से भरे नहीँ जा रहें हैं, इनसे सड़कों की चौड़ाई भी कम हुई है जिससे रात्रि में लगातार दुर्घटना हो रही हैं । इन सब बातों को विगत दिनों पूर्व संबंधित वार्ड के पार्षदों के माध्यम से निगम प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन रायपुर नगर निगम के अधिकारियों एवं महापौर परिषद के कान में जूँ नहीं रेंग रहा है, इसके विरोध स्वरूप आज दोपहर 1 बजे रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी जी के नेतृत्व में ज़ोन क्रमांक 1 खमतराई में घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर विभिन्न सम्स्याओ के शीघ्र निराकरण के लिए कमिशनर रायपुर नगर निगम के नाम पर ज्ञापन दिया गया
इस विरोध प्रदर्शन में सभी प्रभावित वार्डो की असंख्य जनता ने हिस्सा लिया जिसमे भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी, छगन लाला मुंदड़ा, लक्ष्मी वर्मा, विनोद अग्रवाल, बजरंग खण्डेलवाल, मोहन उपारकर, सत्यम दुवा, हेमेन्द्र साहू, रमेश ठाकुर, बी श्रीनिवास राव, अमित मैशेरी, गोदावारी साहू, कामिनी देवांगन, रेशू साहू, गज्जू साहू, डॉ पूर्णे प्रकाश झा, अरूण झा, योगेश शेन्डे, आत्मा राम, पुरूषोत्तम देवांगन, श्रवण शर्मा, मनीष पण्डा,पी त्रिपाठी, चंदन मिश्रा, राजू साहू,विकास सेठिया, संतोष साहू, शैलेशगिरी, खेम सेन, अनिश् दास, भूपेन्द्र साहू, अशविन साहू, मुकुल वर्मा, शुभम यादव, नरेन्द्र वर्मा, हेमन्त साहू, नरेन्द्र शर्मा, रामेश्वर लहरे, संदीप साहू,विजय मारकण्डे,विनय जैन, लक्ष्मीकांत देशमुख,विशेष विद्रोही, संदीप निषादि अनिल सोनकर, राजू श्रीवास, प्रीतम ठाकुर, जयराम दुबे, सन्नी मोवले, बसंत बाग, राजू साहू, सतेन्द्र सिंह, के सत्याबाबू, नन्दू निषाद, शुभम नशीने, भूपेन्द्र साहू, कल्याणी बघेल,प्रिति अग्रवाल, लक्ष्मी यादव, सुजाता सेन, अनिता वर्मा, रामशून निशा, सोनकंवर बुंदेलकर,विद़्या परघनिया, पुष्पा साहू, उत्तरा राजपूत, चामना मेडम, रेखा बिराटिया पुष्पा सहारे व भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए ।