विभिन्न जिलों में हुई छापामार कार्रवाई : आरोपियों को भेजा गया जेल
रायपुर, 14 अक्टूबर 2020/ आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा के निर्देशन पर प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास के आदेश तथा श्री ए पी त्रिपाठी प्रबंध संचालक csmcl के मार्गदर्शन में राज्य के विभिन्न स्थानों पर आबकारी विभाग द्वारा सघन छापामार कार्यवाही करते हुये अवैध शराब की जब्ती करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है।
इसी कड़ी में 13 अक्टूबर की रात्रि 11.30 बजे रेंगखार, कबीरधाम के जंगल में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब का परिवहन करते हुए महिंद्रा वाहन में 25 पेटी विदेशी मदिरा (225 लीटर) पकड़ी गई जिसे जब्त कर प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण में वाहन भी जब्त किया गया तथा 3 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। इसी तरह बिलासपुर जिले में दो स्थानों में छापामार कार्यवाही करते हुए आबकारी अमले द्वारा 25 लीटर अवैध शराब तथा 200किलो महुआ लहान जब्त कर प्रकरण कायम किये गए है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर आबकारी अमले द्वारा 13 अक्टूबर को भी कार्यवाही करते हुए 120 लीटर महुआ शराब तथा 15000 किलो महुआ लहान जब्त कर प्रकरण कायम किया गया था। आज धमतरी जिले में विभागीय अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन प्रकरण कायम किये गए और संबंधित व्यक्तियों को जेल भेज गया। कायम प्रकरणों में 34 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के आबकारी अमले द्वारा ओड़िसा निर्मित 31 लीटर शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में विभाग के अधिकारी एवं आरक्षक शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा ये सघन कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।