थाना मुजगहन में पीड़ित ललित यादव एवं संजय साहू के विरूद्ध दर्ज कराये थे बलात्कार का झूठा केस।
आरोपियों द्वारा पीड़ित से केस न करने के एवज में 50 लाख रूपये की, की गई थी मांग।
आरोपियों द्वारा पूरी योजना बनाकर दिया गया था घटना को अंजाम।
आरोपी अजय साहू द्वारा पीड़ित के पास रूपये होने की दी गई थी जानकारी।
टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों के झूठ का किया गया पर्दाफाश।
आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त कार को भी किया गया है जप्त।
आरोपी महिला है, थाना मुजगहन में दर्ज अपराध क्रमांक 12/2020 धारा 376, 34 भादवि. की प्रार्थिया।
आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 62/20 धारा 384, 365, 120बी, 34 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
थाने में झूठा रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपियों के विरूद्ध पृथक से किया गया जायेगा अपराध पंजीबद्ध।
रायपुर।प्रार्थी राजेश यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया कि उसके भाई ललित यादव के खिलाफ थाना मुजगहन में आरोपियों द्वारा योजना बनाकर रकम ऐंठने हेतु झूठा बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिकायत पत्र को जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपा गया, शिकायत पत्र की जांच में आरोपियों द्वारा रकम ऐंठने हेतु पीड़ितों को फंसाना पाये जाने पर 01 महिला सहित कुल 05 आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 62/2020 धारा 384, 365, 120बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
शिकायत जांच में पाया गया कि प्रार्थी राजेश यादव के भाई ललित यादव द्वारा परिवारिक भूमि स्वामी हक की जमीन जो ग्राम टेमरी मंे थी उसे लगभग 02 वर्ष पूर्व विक्रय किये थे। गांव के लोगों को यह आभाष था कि उक्त भूमि विक्रय करने पर बडी रकम का ललित यादव स्वामी हो गया है। वास्तविकता यह है कि उक्त भूमि विक्रय करने के उपरांत प्रार्थी तथा उसके भाईयों के नाम से चंपारण्य के पास सामिलात जमीन क्रय कर लिये। दिनांक 15.01.2020 को एक मोबाईल नंबर से ललित यादव के मोबाईल पर एक लडकी का काल आया और उस लडकी ने ललित यादव से पूछा कि आप क्या करते हो तब ललित ने उस लडकी से कहा कि वह दूध बेचता है। तब लडकी ने ललित यादव से कहा कि क्या आप को इन्जाय करना है तब ललित यादव ने लडकी से कहा कि वह उस लडकी को देखा भी नही है और ना ही जानता है तो क्यो मिलेगा, और ललित ने उस लडकी से ये भी पुछा कि उसका मो0न0 कहा से आया तब लडकी ने कहा कि मो0न0 तो भागवान से भी मिल जाता है फिर बोली अगर इन्जाय करना है तो कल काल करूंगी। दूसरे दिन दिनांक 16.01.2020 को दोपहर में व्ही0आई0पी0 रोड के आसपास ललित लडकी से मिला और उस लडकी ने ललित से कहा कि वह शाम को उससे मिलेगी, ऐसा कहकर लडकी चली गई। फिर रात 08.00 बजे करीब लडकी ने ललित को काॅल कर बोला कि वह मिलने व्ही0आई0पी0 रोड ग्राम टेमरी के पास आ रही है तथा लडकी ने ललित को काॅल करके बताया कि वह उर्जा पार्क के पास आकर रूकी है तब ललित यादव अपने गांव टेमरी के ही संजय साहू को अपने साथ लेकर गया। लड़की ने ललित से कहा कि इन्जाय करने के लिए किसी जगह ले चलो उसके बाद लड़की, ललित यादव व संजय साहू के साथ ग्राम टेमरी व्ही0आई0पी0 चैक गयी, वही जाने के बाद लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक खाली फार्म हाउस था वहा तीनांे पहुंचे। लड़की, ललित यादव व संजय साहू जैसे ही फार्म हाउस के अंदर पहुंचे थे कि बाहर से 04 लडके अंदर घुसे और क्यांे गलत काम कर रहे हो बोलते हुए गाली गलौच करने लगे और गलत काम करते हो कहते हुए मारपीट भी करने लगे और ललित यादव से यह कहने लगे की तुम लड़की को 50,00,000 रूपये (पच्चास लाख रूपये) दे दो, तो यह कहीं शिकायत नही करेगी वरना तुमको ये लड़की बलात्कार के झूठे केस मे फंसा देगी। जब ललित यादव ने यह कहा कि मेरे पास इतनी रकम नही है जेब में केवल 10-15 हजार रूपये है तो वे लोग तथा लडकी ललित यादव से यह कहने लगी कि जमीन बेचे हो रकम तो होगी। इसके उपरांत वो लडकी अपनी स्कूटी में एक लडकी के साथ चली गई। ललित यादव व संजय साहू को आरोपियान अपने कार बैठाये तथा ललित की जेब से जो पैसे रखे थे जो लगभग 15-16 हजार रूपये होंगे निकाल लिये। थोड़ी देर के बाद राजेन्द्र नगर लोहा ब्रिज के पास लडकी आ गई और लडकी से कार में बैठ-बैठे लडके जिसका नाम उमेश रगडे था उसने लडकी से पूछा कि कुछ पैसा कम करोगी तो लडकी बोली 50 लाख रूपये से एक रूपये कम नहीं करूंगी तब ललित ने कहा मैं गरीब आदमी हंू। इतना पैसा कहा से लाउंगा तब कार में बैठे उमेश एवं अन्य लड़कांे ने कहा कि जब थाने मंे केस बनेगा तो पैसे अपने आप निकल आयेगा फिर दोनों को आजाद चैक स्थित उमेश रगड़े के आफिस लेकर चले गये और रकम के लिए दबाव बनाते रहे और डराते रहे कि 50 लाख रूपये दे दो तो हम लोग तुम्हारा केस रफा दफा कर देंगे तो ललित ने असमर्थता बताई। उसके बाद ललित एवं संजय को वे लोग स्वागत विहार ले गये वहां उतर कर ललित एवं संजय के साथ मारपीट किये एवं पुनः उनसे रकम की मांग किये ललित द्वारा इतनी बडी रकम देने से असमर्थता जताने पर आरोपियों द्वारा दोनों को मुजगहन थाना लेकर गये। लड़की, उमेश एवं उनके साथियों ने षडयंत्र कर रकम एंेठने के चक्कर में ललित के विरूद्ध प्लान बनाकर झूठे तथ्यों के अपराध पर प्रकरण बनाया है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 62/2020 धारा 384, 365, 120बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अभिषेक माहेश्वरी, परि. उप पुलिस अधीक्षक सुश्री कल्पना वर्मा, थाना प्रभारी मुजगहन श्री आर एन पाण्डेय, थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री सुशांतो बनर्जी तथा महिला थाना प्रभारी सुश्री योगिता खापर्डे को प्रकरण के सभी आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर पीड़ित एवं आरोपियों के घटना दिनांक के भ्रमण के सभी स्थानों के सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा सभी के मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं मोबाईल नंबरों के तकनीकी विश्लेषण से लगभग यह स्पष्ट हो चुका था कि आरोपियों द्वारा जानबूझकर रकम उगाही करने हेतु पीड़ितों को फंसाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के सभी आरोपियों को लोकेट किया गया एवं उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर अंततः आरोपी उमेश रगड़े, अजय साहू, राजा तिवारी, मनोज रगड़े एवं लडकी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ मंें आरोपियों ने बताया कि उन्हें आरोपी अजय साहू द्वारा जानकारी मिली थी कि ललित यादव एवं उसके भाईयों को जमीन बिक्री की कड़ी रकम प्राप्त हुई है, जिस पर आरोपियों द्वारा योजना बनाकर रकम उगाही करने के लिये प्रार्थी के भाई पीड़ित ललित यादव एवं उसके साथी को बलात्कार के झूंठे केश में फंसाया गया था। आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं कार को जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों द्वारा थाने में झूठा केस दर्ज कराने पर पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया जायेगा।
गिरफ्तार आरोपी
- उमेश रगड़े पिता रमेश रगड़े उम्र 28 साल निवासी जयकाली चैक थाना पुरानी बस्ती
रायपुर। - अजय साहू पिता नेत राम साहू उम्र 32 साल निवासी हाल ग्राम टेमरी माना कैम्प रायपुर।
- राजा तिवारी पिता तुलसीराम तिवारी उम्र 30 साल निवासी अश्वनी नगर ओम सोसायटी के
पास लाखेनगर थाना डी डी नगर रायपुर। - मनोज रगड़े पिता स्व0 रामगोपाल रगडे़ उम्र 32 साल निवासी निगम कालोनी आमापारा थाना
आजाद चैक रायपुर। - थाना मुजगहन में दर्ज अपराध क्रमांक 12/2020 धारा 376, 34 भादवि. की प्रार्थिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्र.आर. प्रेमराज बारिक, जमील खान, ईरफान खान, संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, आर. वीरेन्द्र भार्गव, राजिक खान, सुल्तान, जसवंत सोनी सुरेश देशमुख एवं संजय मरकाम का विशेष योगदान रहा।