जिले में कोरोना के 25 नये मरीज़ों की पहचान

भाटापारा निवासी 49 वर्षीय महिला की मेकाहारा रायपुर में कल मौत

विगत 26 सितंम्बर को मेकाहारा रायपुर में आईसीयू में भर्ती थी महिला।

बलौदाबाजार – जिले में कोरोना के 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक 3,618 पॉजिटिव मामले दर्ज हो चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. सोनवानी ने बताया कि रविवार को आज 198 कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। जिसमें 25 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज बलौदाबाजार विकासखण्ड में 10,भाटापारा और कसडोल में 3-3, पलारी में 7 और सिमगा में 2 लोग का रिपोर्ट धनात्मक आया है। बिलाईगढ़ में आज एक भी पॉजिटिव मरीज़ नहीं मिले हैं। जिले में आज एक मौत भी रिकार्ड की गई। भाटापारा निवासी 49 वर्षीय महिला की मेकाहारा रायपुर में कल मौत हो गई। उन्हें विगत 26 सितंम्बर को मेकाहारा आईसीयू में भरती किया गया था। इस प्रकार जिले में कोविड से मरने वालों की संख्या 44 तक पहुंच गई है। वहीं स्वस्थ होने पर 10 मरीज़ों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 1,839 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1,735 रह गई है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *