राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पुर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस ने किसान मजदुर बचाओं दिवस मनाया।
धरना स्थल पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की फोटो को रखकर, हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया – गिरीश दुबे,
रायपुर दिनांक 2 अक्टुबर 2020 किसान विरोधी काले कानुन को लेकर कांग्रेस ने पुरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले सभी 12 ब्लाकों में यह प्रदर्शन किया गया।
शहर के विभिन्न स्थानों में कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही आज के दिन को किसान बचाओं मजदुर बचाओं दिवस के रूप में मनाया।
धरना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजली दी एवं उनके फोटो को रखकर प्रदर्शन किया।
धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहां कि जब से देश में भाजपा की सरकार आयी है, तब से इस देश के किसान मजदुर आम आदमी बुरी तरह से प्रभावित हुए है, इस काले कानुन के खिलाफ देश का अन्नदाता केन्द्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहां है।
प्रदर्शन में उपस्थित संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, ने धरना को संबोधित करते हुए कहां कि भाजपा में सत्ता में बैठने से पहले कहां था कि हम किसानों कि आय दुगनी करेंगे, स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागु करेंगे। लेकिन आज यह 6 साल हो चुंके है, इन्होंने स्वामी नाथन आयोग कि रिपोर्ट को कचरे में डाल दिया है।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहां कि यह कानुन किसानों के हित में नही है, इस कानुन के माध्यम से मंडिया समाप्त हो जाऐंगी, और देश के किसानों के उपर चंद उद्योगपति अपना अधिकार स्थापित करेंगे।
शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने यह जानकारी दी की आज यह कार्यक्रम महंत लक्ष्मीनारायण दास ब्लाक के बुढेश्वर चैंक में ब्लाक अध्यक्ष सुनिता शर्मा, ब्लाक प्रभारी सारिक रईस खान, के नेतृत्व में, डाॅ. खुबचंद बघेल ब्लाक के कुशालपुर चैंक प्रशांत ठेंगडी, पंकज मिश्रा, सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लाक के राम नगर में देव कुमार साहु, शिव सिंह ठाकुर, शहीद भगत सिंह ब्लाक के रायपुरा बजार में अशोक ठाकुर, जशबीर ढिल्लन, ले. अरविंद दिक्षित ब्लाक के राजीव गांधी चैंक में नवीन चंद्राकर, श्रीकुमार मेनन, गुरू घासीदास ब्लाक के भगत सिंह चैक में कामरान अंसारी, सतनाम सिंह पनाग, वीरांगना अवंती बाई ब्लाक के देवेन्द्र नगर में सुनिल भुवाल दिप्तेश चटर्जी, पंडित जवाहर लाल नेहरू ब्लाक के तेलघानी नाका चैक में अरूण जंघेल, जमशेद अहमद, नेताजी कन्हैया लाल बजारी ब्लाक के खमतराई बाजार में दाउलाल साहु, जय शंकर तिवारी, संतकबीर दास ब्लाक के गांधी चैक सड्डु में माधव साहु मिलिंद गौतम, संतमाता कर्मा ब्लाक के कमल विहार चैंक में सहदेव व्यवहार, पप्पु बंजारे, शहीद पंकज विक्रम ब्लाक के हरदेव लाला मंदिर के पास सुमित दास, रियाज अहमद, के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के अंत राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जिसमें तीनों काले कानुन को निरस्त करने की मांग गयी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, संजय पाठक, विकास तिवारी, विशाल शर्मा, धनंजय सिंह ठाकुर, आकाश शर्मा, आशा चैहान, जीश्रीनिवास, शब्बीर खान, सुन्दर जोगी, मणीराम साहु, शीत श्रीवास, पार्षद उत्तम साहु, रितेश त्रिपाठी, विरेन्द्र देवांगन, शीतल कुलदीप, राकेश धोत्रे, वार्ड अध्यक्ष सुयश शर्मा, भीम यादव, कमल धृतलहरे, माधव छुरा, भोजकुमारी यदु, हरीष तिवारी, विक्रांत सिरके, शेखर साहु, संदीप बारले, दिवाकर साहु, पिंटु वैध, राजु नायक, जगदीश आहुजा, मल्लीका प्रजापति, नानु ठाकुर, मुकेश शर्मा, राजेन्द्र धिवर, नितिन ठाकुर, राहुल श्रीवास्तव, रविराव, सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थें।