बलौदाबाजार – प्राकृतिक आपदा से पीड़ित जिले की दो परिवारों के लिये 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर सुनिल कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत ये स्वीकृतियां प्रदान की है। पानी में डूबने,बिजली गिरने,सांप अथवा बिच्छू काटने के कारण हुई मौत के कारण उनके निकट परिजनों के लिये यह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के माध्यम से हितग्राहियों के बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राही में सिमगा तहसील के अंतर्गत अदालत ग्राम चुटचुटिया निवासी संगीता मारकण्डे के पति भीखमचंद मारकण्डे का तालाब के पानी मे डूबने के कारण उसी तरह बिलाईगढ़ तहसील के अंतर्गत अदालत ग्राम नगरदा निवासी दिलहरण साहू के पत्नि सुमित्रा बाई साहू का आग से जल जाने से मृत्यु हो गयी इसलिए यह आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी हैं।