बीएससी इन हॉस्पिटेलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आनलाईन और ऑफलाईन आवेदन 12 अक्टूबर तक

डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु आनलाईन और ऑफलाईन आवेदन 01 अक्टूबर तक

रायपुर, 25 सितम्बर 2020/राज्य के वे छात्र जो होटल प्रबंधन के विषय पर तीन वर्षीय स्नातक डिग्री करने के इच्छुक है एवं एनसीएचम जेईई परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके है वे भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से उपरोक्तानुसार बीएससी इन हॉस्पिटेलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय
पाठ्यक्रम में नेशनल काउन्सिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी, नोएडा से
मान्यता/ संबद्धता प्राप्त एवं छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग के अधीन स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर में सीधे डिग्री कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते है । उक्त डिग्री कोर्स में प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण (विज्ञान/
कला/वाणिज्य एवं अन्य विषय) है ।
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी इन हॉस्पिटेलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आवेदन आनलाईन/ऑफलाईन 12 अक्टूबर तक तथा तीन डिप्लोमा कोर्स Diploma in Food Production, Diploma in Food & Beverage Service, Diploma in House Keeping Operation में प्रवेश लेने के लिए 01 अक्टूबर तक आनलाईन/ऑफलाईन
आवेदन आमंत्रित है। डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स हेतु विज्ञापन, नियम शर्ते, शैक्षणिक अर्हता, आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक
शुल्क की जानकारी वेबसाईट www.ihmraipur.com एवं
www.chhattisgarhtourism.in पर उपलब्ध है साथ ही विस्तृत जानकारी के लिए जोहार छत्तीसगढ़ होटल, तेलीबांधा, मनोचा पेट्रोल पंप के सामने स्थित इंस्टीट्यूट के सिटी कार्यालय से दूरभाष क्रमांक 0771-4014166, मो. नंबर 88717-92093,93009-1270 एवं 87701-97441 से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *