रायपुर। रायपुर पुलिस ने आई पी एल 2020 में सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को 10,000 रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। सायबर सेल व थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं माल बरामद करने में निरीक्षक रमाकांत साहू प्रभारी सायबर सेल, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, आर. विजय पटेल, राजिक खान, राकेश पाण्डेय एवं आशीष राजपूत की विशेष भूमिका रहीं।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि रायपुर शहर एवं प्रदेश में आई.पी.एल 2020 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं लगातार मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू के नेतृत्व में रायपुर पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा के खाईवालों पर लगातार नजर रखकर मुखबीर तैनात किए गए थे।
इसी क्रम में दिनांक 21.09.2020 को मुखबीर की सूचना पर थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल जगदीश में सायबर सेल एवं थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा जुआ/आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा खेलते/खिलाते 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी, माबाईल फोन एवं मोबाईल फोन में आई.पी.एल. का सट्टा-पट्टी जप्त किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके कुछ लोग मध्य-प्रदेश के कान्हा मण्डला में बैठे है, जो आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर एक टीम मध्य-प्रदेश के कान्हा मण्डला रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा कान्हा मण्डला में बैठे आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे स्थान व लोगों की पतासाजी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा था टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि रायपुर में 03 व्यक्ति आई-20 कार क्रमांक ब्ळ/04/डम्/5554 में सवार होकर घुम-घुम कर क्रिकेट सट्टा का लाईन ले रहे है। जिस पर पुलिस की एक अन्य टीम द्वारा उक्त वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों की पतासाजी प्रारंभ करते हुए उन्हें पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया तथा पुलिस टीम द्वारा अंततः उक्त वाहन को तेलीबांधा चैक के पास पकड़ा गया।
वाहन के अंदर 03 व्यक्ति सवार थे जो हाईटेक तरीके से लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे। जिस पर टीम द्वारा रितेश, जितेश एवं जगजीत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 10,000/- रूपये, 01 नग लैपटाॅप, 09 नग मोबाईल फोन, 10 करोड़ रूपये से उपर की सट्टा पट्टी तथा घटना में प्रयुक्त उक्त आई-20 कार को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 151 जा.फौ. के तहत् भी कार्यवाही किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
- रितेश गोविंदानी पिता प्रहलाद गोविंदानी उम्र 26 साल निवासी गैस गोदाम के पास गुढ़ियारी रायपुर।
- जितेश प्रेमचंदानी पिता ईश्वर कुमार प्रेमचंदानी उम्र 23 साल निवासी आदर्श विहार कालोनी गुढ़ियारी रायपुर।
- जगजीत सिंह पिता जीत सिंह उम्र 22 साल निवासी पंडरी फैशन हाउस के पास सिविल लाईन रायपुर।