कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वक्षता हितग्राही समूह को दिया गया स्वक्षता किट
अर्जुनी – जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भद्रापाली में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव को स्वच्छ रखने हेतु एवं वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गांव को स्वच्छ एवं महामारी मुक्त करने के उद्देश्य से ही स्वच्छता हितग्राही समूह को डस्टबीन, एप्रान, हेलमेट, हैण्डग्लोब, मेडिकल कीट व सेनेटाइजर सामाग्री का वितरण ग्राम पंचायत द्वारा किया गया। उक्त सामाग्री का संपादन उपस्थित पंचायत पदाधिकारियों एवं स्वच्छाग्राही समूह के सदस्यों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर किया गया। स्वच्छाग्राही समूह के सदस्य पूर्णिमा वर्मा, जानकी वैष्णव ने बताया कि गांव को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से ही गांव की सफाई नियमित रूप से हम स्वच्छाग्राही समूह के सदस्यो के द्वारा पंचायत पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। स्वच्छता सामाग्री वितरण के दौरान सरपंच रामकुमार ध्रुव, उपसरपंच रूपेन्द्र कुमार वर्मा, पंचगण टीकम साहू, रामलाल ध्रुव, सोहन लाल साहू, दुर्गेश कुमार वर्मा, संतोषी वर्मा, तारिणी वैष्णव एवं स्वच्छताग्राही समूह के सदस्य पूर्णिमा वर्मा, जानकी वैष्णव, पांचो वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।