कोरोना में हजारों लोगों के जान जा रही है, कितनों के घर मे मातम पसरा हुआ है और इधर भाजपा नेता मोदी जी के जन्म उत्सव मना रहे है – वंदना राजपूत

मोदी जी समय रहते उचित कदम उठाते तो आज भारत इस आपदा से बच सकते थे लेकिन मोदी जी तो नमस्ते ड्रम्प अौर संविधान को कुचलने में लगे हुए थे।

इस महामारी मे लोग अपने लोगों को खो रहे है इसके जिम्मेदार कौन है? ये देश की जनता जानना चाहती है।

रायपुर/17 सितंबर 2020/ कोरोना काल में मोदी के इशारे पर मोदी जी के अवतरण दिवस को जन्म सप्ताह के रूप में कार्यक्रमों का आयोजन करना क्या उचित है? प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि वर्तमान मे भारत में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना ने हजारों लोगों के जान ले ली कितने बहनों का सुहाग उझड गया, कितने बच्चों के सर से मां-बाप का साया उठ गया अौर ना जाने कितने मां के गोद सूनी हो गई। कितनों के घर मे मातम पसरा हुआ है अौर इधर भाजपा नेता मोदी जी के जन्म उत्सव मना रहे है। मोदी जी समय रहते उचित कदम उठाते तो आज भारत इस आपदा से बच सकते थे लेकिन मोदी जी तो नमस्ते ड्रम्प अौर संविधान को कुचलने में लगे हुए थे। इस महामारी मे लोग अपने लोगों को खो रहे है इसके जिम्मेदार कौन है? ये देश की जनता जानना चाहती है।

प्रदेश प्रवक्त वंदना राजपूत ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार से मोदी जी को सीख लेनी चाहिए इस कोरोना काल में भी राज्य सरकार ने जनहितकारी योजनाओं पर कार्य किए कोरोना संकट काल मे भी छत्तीसगढ़ मनरेगा में अव्वल रहा, स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन देने में छत्तीसगढ़ देश मे अव्वल है। प्रदेश मे शिक्षकों की भर्ती प्रारम्भ किये जो अत्यंत ही सराहनीय है। कांग्रेस अपने हर वादा पर खरा उतर रहा है। मोदी जी आप भी अपने वादे पूरे किजिये महंगाई कम करने का वादा, 15 लाख सबके खाते में देने का वादा, हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा । मोदी जी आपके वादे पर जनता मारा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *