जन स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भाजपा को ओछी राजनीति नहीं करना चाहिए
कोरोना पॉजिटिव मरीजो के ईलाज के लिए बैड, दवाई आईसीयू वेंटीलेटर और ऑक्सीजन की कमी नही
रायपुर /15 सितंबर 2020 /भाजपा प्रवक्ता द्वारा दिये गये 560 ऑक्सीजन बैड के आंकडे को झूठा एवँ मनगढ़ंत करार देते हुए। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा कोरोना आपदाकाल में सहयोग नहीं कर सकती तो कम से कम झूठा और अफवाह फैलाने वाली बयानबाजी कर जनता को डराना बंद करें। भाजपा प्रवक्ता के द्वारा राज्य में मात्र 560 ऑक्सीजन बैड उपलब्ध होने का दावा सरासर झूठा मनगढ़ंत आधारहीन है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के उपचार के लिए 32938 बैड उपलब्ध है।जिसमे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या 2283 है ।आईसीयू ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड की 842 की संख्या में उपलब्ध है।राज्य के कोविड केयर सेंटर में 27638 बैड है जिनमे ऑक्सीजन बैड की संख्या 880 है।,सरकारी डीसीएच में 3726 बैड है जिनमें ऑक्सीजन बैड की संख्या 787 है निजी अस्पतालों में 1573 बैड है जिनमें ऑक्सीजन बेड की संख्या 616 है। 2000 नया ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और सामान्य बैड की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बैड वेंटिलेटर आईसीयू दवाई,ऑक्सीजन और रहने खाने की व्यवस्था है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 19 महीने के जनहितेषी कार्यों और कोविड-19 रोकथाम के लिए किए गए कारगर एवं नीतिगत उपायों बाद भाजपा के पास मुद्दा ही नहीं बचा है।भाजपा नेता आपदा काल में राजनीति की अवसर तलाश रहे है।भाजपा नेताओं को झूठ बोल कर राजनीति करने की आदत है आपदा में भी भाजपा सहयोग करने के बजाए झूठे फर्जी गुमराह करने वाले आंकड़े और बयान बाजी कर जनता को डरा रही है।दुर्भाग्य की बात है भाजपा राजनीति करने बीमारी और मौत का सहारा ले रही है। जन स्वास्थ्य सेेे जुड़ेे मामलों में भाजपा को ओछी राजनीति नहीं करना चाहिए।