स्टेशन रोड स्थित देशबंधु स्कूल द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने बनाया जा रहा दबाव

स्कूल प्रबंधन पूरे साल भर की मांग रहा फीस शासन के आदेश की उड़ा रहा खिल्लियां

दो दिन पूर्व महापौर एजाज ढेबर,विधायक सत्य नारायण शर्मा,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,कुलदीप जुनेजा ने जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर इस समस्या को हल करने कहा था- अभिभावक

रायपुर : कोरोना काल मे जहाँ मार्च से अब तक स्कूल लगातार बन्द है लोगो के काम धाम छूट गए है लोगो के पास काम नही है ऐसी स्थिति में स्कूल प्रबंधन द्वारा लगातार दबाव बना कर पूरे साल भर को फीस मांगी जा रही है अभिभावकों ने कहा कि देशबंधु आज की नही बरसो पुरानी स्कूल है उसके बाद भी अपने शिक्षकों को पूरी नही आधा पेमेंट दे रहे इतने सालों से स्कूल फंड में करोड़ो रूपये होंगे जब वो अपने शिक्षकों को पूरी फीस नही दे रहे तो हम अभिभावक कोरोना काल के कारण काम धाम बन्द है तो पूरी फीस कैसे दे इसके पूर्व भी अगर फीस देने में एक दिन की भी देरी हो जाती थी तो स्कूल प्रबंधन जुर्माने के रूप में फीस वसूलते थे।

अभिभावकों ने कहा जब हाई कोर्ट का स्पेसल आर्डर है कि कोई भी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई फीस नही लगा तो उसके बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा हाई कोर्ट ओर बार बार शाशन के आदेशों की अवहेलना की जा रही है शिक्षा मंत्री जी प्रेम साय टेकाम जी,महापौर एजाज ढेबर,विद्यायक सत्य नारायण शर्मा,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,कुलदीप जुनेजा ने डीइओ चंद्राकर जी से बात कर स्कूल की मनमानी रोकने कहा डीईओ ने तत्काल स्कूल प्रबंधन से बात कर उन्हें साफ शब्दों में कहा कि अभिभावकों पर किसी प्रकार का दबाव न बनाये

शिक्षा मंत्री जी ने विधानसभा में विधायक पारित कर कहा कि समिति बनाई जाए उसमें अभिभावकों को लिया जाए और आपसी सहमति से विचार विमर्श कर जितने दिन स्कूल लगेगी उतने दिन की फीस ली जाए इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन मानने को तैयार नही है अभिभावकों ने कहा कि अगर स्कूल जिद पर अड़ा है तो हम सभी अभिभावक विरोध के रूप में धरने पर बैठने को तैयार है इस कोरोना काल मे हमारे पास काम धाम नही है पूरी साल भर की फीस कैसे ओर कहा से दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *