कोविड संकट के कारण पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम 15 सितम्बर को नही मनाएंगे अपना जन्मदिन

समर्थकों को पत्र लिख कहा संकट में पीड़ित मानवता की सेवा ही मेरे प्रति शुभेच्छा

रायपुर 14 सितम्बर 2020/ कोविड महामारी से व्यथित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस साल 15 सितंबर को अपना जन्मदिन नही मनाने का निर्णय लिया है । उन्होंने कांग्रेसजनों और शुभ चिंतकों को पत्र लिख कर कहा कि संकट के समय पीड़ित मानवता की सेवा ही मेरे प्रति आपकी शुभेच्छा होगी। उन्होंने पत्र में कहा कि

मित्रो इस वर्ष मैने अपना जन्मदिन15  सितंबर को नही मनाने का निर्णय लिया है । कोविड के इस संकट के समय मन बहुत व्यथित है । इस वैश्विक आपदा में हमने अपने बहुत से करीबियों को खोया है । सारा देश प्रदेश इस महामारी के प्रकोप के कारण परेशान है । कल क्या होगा ? कैसे होगा किसी को नही पता। काल के क्रूर हाथों की पहुंच रोज-रोज हमारी किसी परिचित, स्नेही तक पहुच रही है । देश मे 73000 हजार से अधिक लोगो की मौत इस आपदा से हो गयी है । लगभग 48 लाख लोग इस महामारी से पीड़ित हुए हैं ।
अपनो की तकलीफ से मेरा मन बहुत अशांत और आहत है । ऐसे समय पीड़ित मानवता की हम जितनी सेवा कर पाए वह ईश्वर की कृपा होगी ।
मेरे जन्म दिन के अवसर पर मैं अपने शुभचिंतकों, कांग्रेसजनों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी प्रकार का समारोह आदि न किया जाय । सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए लोगो की मदद की मैं अपेक्षा करता हूं । भोजन, दवाई, अस्पताल पहुचाना, रक्त दान, प्लाज्मा दान जैसे अनेक  माध्यम है, जिसे किया जा सकता है । कोरोना पीड़ितों की जो आप सब तन मन धन से मदद कर सकें, वही मेरे प्रति आपकी शुभेच्छा होगी ।
      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *