रायपुर-खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के निवार्चन क्षेत्र से 63 अभ्यर्थी नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिये रवाना हुए। खाद्यमंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि सीतापुर क्षेत्र से बच्चों को परीक्षा केंद्र पहुँचाने के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देशानुसार गाड़ियों की व्यवस्था की गई। उनकी सुरक्षा और कोविड 19 दिशानिर्देशों का पालन किया गया। सीतापुर क्षेत्र से लगभग 63 बच्चे रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग-भिलाई के केंद्रों में परीक्षा देंगे। सीतापुर ब्लॉक अध्यक्ष तिलक बहेरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं छात्रों व अभिभावकों को मास्क वितरण किया। साथ ही उन्हें उचित तरीके से सेनिटाइज़ किया गया। जिनके पास सेनिटाइज़र नहीं था, उन्हें सेनिटाइज़र की शीशी भी दी गई।
ब्लॉक कांग्रेस समिति के कार्यकर्ता तथा एनएसयाई सदस्यों ने सभी के उज्जवल भविष्य एवं मंगलमय यात्रा की कामना के साथ उन्हें रवाना किया।
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने इस योगदान के लिये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व एनएसयूआई के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया। उल्लेखनीय है कि कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए छात्रों ने इस परीक्षा का विरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट तक भी गये थे लेकिन कोर्ट परीक्षा स्थगित करवाने से मना कर दिया। खाद्यमंत्री अमरजीत भगत समेत छह राज्यों के मंत्रियों ने परीक्षा स्थगित करवाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की थी। ज्ञात हो कि आज ही जेईई मुख्य परीक्षा के परिणाम भी घोषित किये गए हैं।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता व एनएसयूआई सदस्य अभिषेक गुप्ता, रिंकू प्रधान, दिलेश तिग्गा, आशिष खलखो, दुर्गेश गुप्ता, अंकित दास, मनोज प्रधान, पुरुषोत्तम दास, अरुण लकड़ा, विकास भगत, पुष्पेंद्र लकड़ा, कुश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।