किसानों की भूमि में लगी फसलों को रिकार्ड में दर्ज करने दिए निर्देश
रायपुर, 09 सितम्बर 2020/ कोरिया जिले के प्रभारी सचिव श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने विषेश अभियान चलाकर किए जा रहे गिरदावरी कार्य का मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया। श्री दुग्गा शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग करने मंगलवार को कोरिया जिले के दौरे पर पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार प्रदेश में शासन की योजनाओं की मॉनीटरिंग और कार्यों में प्रगति की नियमित समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों में प्रभारी सचिव के रूप में नियुक्त किया है और प्रभारी जिलें में दौरा कर वहां के काम-काज का आंकलन करने को कहा है। कोरिया जिले के प्रभारी सचिव श्री दुग्गा ने अलग-अलग ग्राम पंचायतों में जाकर छत्तीसगढ़ षासन की जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवष्यक सुधार हेतु दिषा-निर्देष दिए।
उन्होंने किसान श्री जुम्मन के खेतों में पहुंचकर ग्राम पटवारी से दस्तावेज मंगाकर दर्ज की गई फसलों का अवलोकन भी किया। यहां उन्होंने पड़त भूमि के साथ किसान के बाड़ी से लगे कुंए को भी गिरदावरी के साथ रिकार्ड में दर्ज करने के के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के भूमि का वास्तविक चिंहाकन करने के बाद ही पटवारी अपने रिकार्ड में सभी फसलों का आच्छादन क्षेत्र मापकर दर्ज करें। किसान जो भी फसल लगा रहे है चाहे वह दलहन व तिलहन हो अथवा उसकी भूमि मे उपलब्ध संसाधन आदि जो भी हो सभी को विधिवत रिकार्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले कृषि ऋण का लाभ किसानों को पहुंचाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित जिले स्तर के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।