मुख्यमंत्री के निःशुल्क दवाई वितरण की घोषणा की शुरूआत काढ़े के साथ विकास उपाध्याय ने आज से ही शुरू कर दी

कल से आमजनों के बीच निःशुल्क दवाई वितरण किया जाएगा-विकास उपाध्याय

रायपुर । संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा निःशुल्क दावाई वितरण की घोषणा के साथ ही इसे अमल करने आज से ही इसकी शुरुआत कर दी। उन्होंने कहा शासन की तरफ से आमजनों में निःशुल्क दवाई का वितरण अब रोज किया जाएगा। वे आज ई-रिक्शा चलवा कर काढ़ा का वितरण शुरू कर दिया है। कल से कोविड-19 संक्रमण को कम करने डाॅक्टरों द्वारा सुझाई गई दवाईयों का वितरण भी लोगों के बीच किया जाएगा जिससे कि इससे राहत मिल सके।

विकास उपाध्याय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा का अमल सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र में आज से शुरू कर दिया और बकायदा पांच ई-रिक्शा विभिन्न मोहल्लों में भेज कर प्रथम दिन काढ़े का वितरण से इसकी शुरुआत कर दी है। कल से संक्रमण काल में उपयुक्त दवाईयों का वितरण निःशुल्क पूरे विधानसभा क्षेत्र में क्रमशः की जाएगी। विकास उपाध्याय ने कहा, बढ़ती संक्रमण को लेकर भूपेश सरकार पूरी तरह गंभीर है। इसके साथ ही उन्होंने आमजनों से भी अपील की है कि वे ऐसे समय में निहायत ही सतर्कता बरतें। इसी उद्देश्य को लेकर भूपेश सरकार आमजनों के सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठा रही है। पूरे प्रदेश में निःशुल्क दवाई वितरण करने की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि वे कोरोना को लेकर कितना गंभीर हैं।

आज आमजनों में निःशुल्क काढ़ा वितरण को लेकर विकास उपाध्याय ने टाटीबंध गुरूद्वारा के सामने से पांच ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी ई-रिक्शा में औषधीयगुणों से युक्त काढ़ा है, जिसे जनता में निःशुल्क वितरित लगातार किया जा रहा है। विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जनता के मध्य निःशुल्क काढ़ा वितरण की सबसे पहले शुरूआत कर बता दिया है कि भूपेश सरकार आमजनता के लिए कितना गंभीर है। पश्चिम विधानसभा के विभिन्न वार्डों में ये ई-रिक्शा लगातार नागरिकों के बीच औषधीय गुणों से युक्त काढ़ा का वितरण लगातार जारी रखेगी। इसके लिए बकायदा आमजनों को अपील की जा रही है कि वे संक्रमण काल में इस काढ़े का सेवन अवश्य करें। कल से उपयोगी दवाईयों का वितरण भी इसी तरह से पूरे क्षेत्र में निःशुल्क किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *