रायपुर। समाज और राजनीति में लगातार सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए युवा कांग्रेस अपने सोशल मीडिया संगठन विस्तार को लेकर सक्रिय हो चुका है। छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस सरकार की जनहितकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए और विपक्ष के दुष्प्रचार को करारा जवाब देने के लिए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के 26 अगस्त को एक दिवसीय बैठक का आयोजन रायपुर में किया गया ।
जिसके बाद राष्ट्रीय महासचिव एवम् छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी श्री संतोष कोलकोंडा , राष्ट्रीय सचिव व
सह- प्रभारी सूश्री. एकता ठाकुर , प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्णचंद कोको पाढ़ी , राष्ट्रीय संयोजक व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी श्री के.के शास्त्री व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया चैयरमैन श्री अनूप वर्मा की सहमति से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी सोशल मीडिया श्री वैभव वालिया ने छत्तीसगढ़ प्रदेशकार्यकारिणी का गठन किया ।बस्तर से सुश्री नम्रता सोनी , युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया के राज्य कार्यकारिणी समिति की सदस्य नियुक्त की गई है। इससे पहले भी राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र में बस्तर जैसे नक्सलप्रभावित इलाके में आदिवासियों , महिलाओं के लिए कार्य करने हेतु नम्रता अपनी अलग पहचान रखती है।नम्रता सोनी न सिर्फ राजनीतिक तौर पे सक्रिय है, बल्कि समाजिक कार्यकर्ता के रूप में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा, व महिलाओं के अधिकार के लिए निरंतर कार्य करती आई है । जिसके लिए समय समय पर उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।सूश्री नम्रता ने समस्त शीर्ष नेतृत्व का नई ज़िम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए, संगठन के विस्तार व आगे भविष्य में बेहतर योगदान देने के लिए विश्वास दिलाया है। साथ ही सभी नवनिर्मित सदस्यों – अभिषेक वर्मा, दीपक गांधी, हरिराम कैवत , पंकज सोनी, आकाश महंत, रामसजिला यादव , सौरभ सिंह ठाकुर , स्वर्णिम शुक्ला, अफ़ज़ल रायपुरी, अरमान खान व प्रितिका विश्वकर्मा को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी है। कांग्रेस के सोशल मीडिया छत्तीसगढ़ राज्य कार्यकारिणी समिति आगे भी अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए सदैव संकल्पबद्ध है।