रायपुर : वैश्विक महामारी कोरोना से आज पूरा विश्व जोश रहा है इसके चलते आज संपूर्ण विश्व में एक अघोषित आर्थिक मंदी से चल रही है भारत भी इस महामारी के दुष्परिणामों से अछूता नहीं रह गया है यहां भी लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है ऐसे में बस संचालन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर भी गंभीर संकट छा गया.
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ को भी इस महामारी के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इसके चलते संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ संपन्न हुई जिसमें मंत्री द्वारा बस संचालकों के मांग पर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया था किंतु अब तक कोई ठोस निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया गया है जिसके चलते यातायात महासंघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 28 अगस्त को समस्त जिलों में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न किया जाएगा.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा जिसमें मुख्यतः कर माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर यह धरना दिया जाएगा