शालेय शिक्षाकर्मी संघ कोरिया ने किया मंत्री सिंहदेव का भव्य स्वागत जताया आभार

कोरिया,शालेय शिक्षाकर्मी संघ कोरिया के द्वारा प्रदेश के 16000 शिक्षाकर्मियों के ऐतिहासिक निर्णय लेकर 2 वर्ष पूर्ण करने उपरांत संविलियन किये जाने पर, शालेय शिक्षाकर्मी संघ कोरिया के पदाधिकारियों ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय टी. एस. सिंह देव से मुलाकात कर सम्मान किया स्मृति चिन्ह भेंट की गई आभार प्रदर्शन किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक LBसंवर्ग के वेतनविसंगति ,क्रमोन्नति, जैसे गंभीर समस्याओं पर संघ के द्वारा सरकार से जल्द निर्णय लेने की माननीय मंत्री जी से आग्रह किये जिस पर माननीय मंत्री जी ने तत सन्दर्भ में छत्तीसगढ़ शासन गंभीरता से विचार करते हुए समस्याओं को हल करने की बात कही साथ ही साथ ही शालेय शिक्षाकर्मी संघ कोरिया जिला के अध्यक्ष ओमप्रकाश खैरवार ने जिला में शिक्षा विभाग के सेवा अभिलेख एवं आहरण संवितरण एव समस्त कार्य को विकास खंड लेवल में करवाए जाने का निवेदन किया जिस पर माननीय मंत्री टी.एस.सिंह देव जी द्वारा तत्काल कलेक्टर कोरिया एव कलेक्टर सूरजपुर को फोन कर हमारे समस्या के निराकरण विभाग के संयुक्त संचालक को तत्काल दूरभाष में बात कर समस्या को हल करने को कहा
प्रतिनिधि मंडल में जनकपुर से राकेश पटेल सोनहत से धीरेन्द्र सिंह बैकुण्ठपुर -से विजेंद्र नाथ यादव अशोक गुप्ता सूर्य नारायण पांडेय,धीरेन्द्र पैकरा,शम्भूनाथ सिंह,अवधेश यादव,प्रिंस कुमार तिवारी,चिरिमिरी खड़गवां से- अविकाश,विपुल चंद्र भौमिक,नारू राय,तिरथ साहू,ललित सिंह,इन्द्रभादुर सिंह,शम्भूनारायन सिंह,बलवंत,सुरेश प्रसाद मनेन्द्रगढ़ से- पवन दुबे,वीरेंद्र पांडेय,अविनाश ठाकुर,संतोष गुप्ता ,पुष्पराज सिंह, अविनाश द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *