रायपुर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य शासन द्वारा लगाए गए लॉकडॉन खुलने के पश्चात लोग भारी संख्या में घरों से निकलकर बाजार जाने लगे जिसके कारण बाजारों में यातायात अव्यवस्थित एवं संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव द्वारा यातायात में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों का बैठक लेकर तत्काल बाजारों पर भीड़ नियंत्रण एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया!
निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एमआर मंडावी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, एवं आरक्षक स्तर के 25 अधिकारी कर्मचारियों की 3 टीमें बनाई गई! जो शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से नो पार्किंग पर अभियान चलाया गया!
यह अभियान लगातार सात दिवस तक चलाया गया जिसमें 14 सौ से अधिक दोपहिया वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई किया गया इसी प्रकार शहर के प्रमुख मार्गों पर भी नो पार्किंग में खड़ी 800 से अधिक चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही किया गया! रिंग रोड 2 में भी नो पार्किंग पर खड़ी मालवाहक वाहनों पर भी अभियान चलाकर 70 से अधिक भारी मालवाहक वाहनों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया!
यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नो पार्किंग अभियान कार्यवाही का असर दिखने लगा लोग सुव्यवस्थित तरीके से वाहन पार्किंग करने लगे हैं तथा दुकानदार भी अपना समान दुकान के भीतर लगा रहे हैं यह अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी!