राज्य में रसायनिक उर्वरकों का लक्ष्य से अधिक भंडारण राज्य सरकार के प्रबंधन को केन्द्रीय उर्वरक राज्यमंत्री ने सराहा


रायपुर 18 अगस्त 2020/छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों की मांग के अनुरूप खरीफ सीजन में उन्हें रसायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने के प्रदेश सरकार के बेहतर प्रबंधन की केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्री मनसुखभाई मांडविया ने सराहना की है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री मांडविया आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों से उनके राज्यों में रसायनिक उर्वरकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता की स्थिति की जानकारी ले रहे थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य में चालू खरीफ सीजन के लिए 11 लाख 30 हजार मीटिरिक टन रसायनिक उर्वरक लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 12 लाख 96 हजार मीटिरिक टन उर्वरक के भंडारण की भी सराहना की। छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को राज्य में खेती-किसानी की वर्तमान स्थिति के साथ ही किसानों को रसायनिक खाद उपलब्ध कराये जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। 
कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि चालू खरीफ सीजन में राज्य के किसानों के अब तक 9 लाख 86 हजार मीटिरिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते राज्य में खेती-किसानी के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष खरीफ सीजन में इसी अवधि में 7 लाख 20 हजार मीटिरिक टन रसायनिक खाद का कृषकों ने किया था, जबकि इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 9 लाख 86 हजार मीटिरिक टन हो गया, जो बीते वर्ष की तुलना में दो लाख 66 हजार मीटिरिक टन अधिक है। कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में 6 लाख 5 हजार 846 मीटिरिक टन यूरिया खाद, एक लाख 40 हजार 130 मीटिरिक टन सुपर फॉस्फेट, 97 हजार 422 मीटिरिक टन पोटाश, 3 लाख 56 हजार 242 मीटिरिक टन डीएपी तथा 94 हजार 785 मीटिरिक टन एनपीके खाद का भंडारण कराया जा चुका है। 
कृषि मंत्री ने चालू अगस्त माह में भारत सरकार द्वारा यूरिया खाद के एक लाख 7 हजार मीटिरिक टन आबंटन में से मात्र 42 हजार मीटिरिक टन की आपूर्ति की जानकारी केन्द्रीय राज्यमंत्री को दी। उन्होंने मंत्री श्री मनसुखभाई से प्रदेश में यूरिया की मांग को देखते हुए 15 रैक यूरिया शीघ्र प्रदाय किए जाने का आग्रह किया। कृषि मंत्री ने चर्चा के दौरान यूरिया खाद के रैक पाइंट की भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *