अर्जुनी – ग्राम पंचायत अर्जुनी के नवीन पँचायत कार्यालय में 74 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कोविड 19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आमंत्रित अतिथियों के उपस्थिति में भारत माता के प्रतिचिन्ह मर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलित कर ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच प्रमोद जैन द्वारा झंडा फहराया गया। इसी तारतम्य में पंचायत परिसर में बलौदाबाजार जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही गांव के समस्त वार्ड में झंडा फहराया इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक,सहकारी समिति मर्यादित बैंक,पशु चिकित्सालय,कृषि प्रक्षेत्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपअभियंता कार्यालय अर्जुनी में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अर्जुनी के उपसरपंच प्रेमचंद वर्मा, पूर्व सरपंच चित्ररेखा साहू, पंचायत सचिव परमानंद निषाद बिसेश्वर प्रसाद शर्मा,मालिकराम वर्मा,नेतराम वर्मा ,मिथलेश सेन,त्रिलोक यादव पंच भूपेंद्र चौहान, कुलेश्वरि कटारे,योगेश कुमार साहू,मीना धृतलहरे,नेमेश्वरी सेन,धर्मेंद्र कटारे,राजेश साहू,संतोषी साहू,रविशंकर साहू,श्यामाबाई वैष्णव,सेवकदास वैष्णव,सुनीता साहू,शशि वर्मा,पार्वती ध्रुव, दाऊलाल रजक,चमेली वर्मा,ईश्वरी साहू,गुरुचरण वर्मा,राजकुमारी सालिकराम साहू,रमशीला वर्मा कार्यालय सहयोगी विजय कुमार वर्मा,कोटवार निर्मलदास मानिकपुरी सहित ग्राम अर्जुनी के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे।